आकाश इंस्टीट्यूट ने WizIQ द्वारा समर्थित आकाशलाइव के माध्यम से लाइव ऑनलाइन एजुकेशन की शुरूआत की
नई दिल्ली, August 13, 2015 /PRNewswire/ --
WizIQ का शानदार ऑनलाइन एकेडमी बिल्डर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों हेतु दी जाने वाली शिक्षा को ज्यादा लोगों की पहुँच के योग्य बनाने के काम करता है
आकाश मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाला एक प्रमुख संस्थान है, जिसने WizIQ तकनीक की मदद से महत्वपूर्ण आकाशलाइव प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस साझेदारी में WizIQ के 'ऑनलाइन एकेडमी बिल्डर' और 'वर्चुअल क्लासरूम' तकनीक के उपयोग से इंजीनियरिंग, मेडिकल और आधारभूत पाठ्यक्रमों में दाखिला के इच्छुक छात्रों को असली कक्षा में उपस्थित होने की अनुभूति होगी।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री आकाश चौधरी कहते हैं - "आकाशलाइव का लॉन्च हमारे कोचिंग द्वारा देश में किसी भी स्थान पर रह रहे छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण तैयारी कराने के प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है"। उन्होंने आगे कहा कि "इनमें से प्रत्येक पाठ्यक्रम गंभीर और प्रतिबद्ध छात्रों के लिए तैयार किया गया एक कठिन प्रोग्राम है, WizIQ के सहयोग से चलाए जा रहे लाइव ऑनलाइन सत्र बिल्कुल वैसे महसूस होंगे, जैसे कि आप आकाश की कक्षाओं में हों और ये छात्रों को डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैब्लेट या मोबाइल जैसे किसी भी उपकरण पर उपलब्ध होंगे, ताकि उन्हें शिक्षा निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके।"
WizIQ के संस्थापक हरमन सिंह और सीईओ ने कहा "हमें आकाश एजुकेशनल सर्विसेज की सभी को प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण और सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराने के प्रयास में उनके साथ काम करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। आकाशलाइव शानदार WizIQ तकनीक की मदद ले रहा है, जो विश्व में शिक्षा प्रदान करने और ग्रहण करने के नए तरीकों को प्रतिबिम्बित करता है। छात्रों को महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने के बेहतर रास्ते उपलब्ध कराना और वे चाहे जहाँ भी हों, किसी भी वक्त कक्षा में दी जाने वाली शिक्षा प्राप्त करने में उनकी मदद करना ही इस साझेदारी का उद्देश्य है।"
आकाशलाइव के लॉन्च के साथ ही, छात्र अपने घर में बैठे-बैठे, कम खर्च में कक्षा में शिक्षकों द्वारा दी जा रही शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे और कक्षा तक आने-जाने में लगने वाला कीमती समय भी बचा सकेंगे। ऑनलाइन एकेडमी में कई अतिरिक्त सुविधाएँ, जैसे पाठ्यक्रम का शेड्यूल, एसिंक्रोनस चर्चा सत्र, पाठ्यसामग्री के लिए इंटिग्रेटेड क्लाउड स्टोरेज और कक्षा की रिकॉर्डिंग के लिए एकाधिक पहुँच भी शामिल होंगी। इंटरनेट की सुविधा न होने पर छात्र फोन पर ऑडियो लेक्चर सुन सकें, इसके लिए 'डायल एंड लर्न' की सुविधा भी उपलब्ध है। सत्र के दौरान छात्रों के प्रश्नों का जबाव उसी प्रकार दिया जा सकेगा, जैसे वास्तविक कक्षाओं में दिया जाता है, इसके लिए अलग से एक प्रश्नोत्तरी सत्र होगा या छात्र अपने प्रश्न ईमेल द्वारा पूछ सकेंगे।
आकाशलाइव अभी कक्षा XI में पढ़ रहे छात्रों के लिए 2 वर्षीय मेडिकल (AIPMT) सत्र और XII में उत्तीर्ण छात्रों (जो दोबारा पढ़ रहे हैं) के लिए चला रहा है 1 वर्षीय मेडिकल (AIPMT) सत्र चला रहा है। XII उत्तीर्ण कर चुके छात्रों के लिए मेडिकल (AIPMT) का तीसरा सत्र 17 अगस्त से शुरू होगा। दूसरे क्षेत्र के पाठ्यक्रमों हेतु सत्रों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी।
WizIQ के विषय में:
WizIQ का स्वामित्व ऑथरजेन (authorGEN) टेक्नोलॉजीज के पास है। वर्ष 2007 में शुरू हुआ WizIQ दुनिया का सबसे बड़ा क्लाउड आधारित शैक्षणिक प्लेटफॉर्म है। लगभग 400,000 शिक्षक व शैक्षणिक संस्थाएँ लगभग 200 देशों के 40 लाख से ज्यादा छात्रों शैक्षणिक सेवाएँ प्रदान करने के लिए WizIQ की सेवाएँ लेते हैं। WizIQ का अवार्ड विजेता वर्चुअल क्लासरूम सॉल्यूशन कक्षा में शिक्षक द्वारा दी गई शिक्षा के लाइव ऑनलाइन प्रसारण में मदद करता है, जिसे दुनिया भर के प्रसिद्ध शिक्षा प्रदाताओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। WizIQ ऑनलाइन एकेडमी बिल्डर शिक्षा प्रदाताओँ को मिनटों में अपनी कस्टमाइज एकेडमी तैयार करने की सुविधा प्रदान कर शैक्षणिक तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्शाता है। अधिक जानकारी के लिए, http://www.wiziq.com पर जाएँ।
WizIQ का ऑनलाइन एकेडमी बिल्डर महत्वपूर्ण फीचर, जैसे मोबाइल लर्निंग, वीडियो स्ट्रीमिंग, लाइव ऑनलाइन क्लासरूम, डिस्कशन बोर्ड, मूल्यांकन, निहितार्थ व विश्लेषण के माध्यम से छात्रों की प्रतिभागिता बढ़ाता है। विकास संबंधी जटिलताओं तथा सेटअप पर आने वाले खर्च और सर्वर आदि बुनियादी ढांचे के बोझ को हटाते हुए यह समाधान स्वामित्व पर आने वाले पूरे खर्च में उल्लेखनीय रूप से कमी लाता है। इसके अतिरिक्त, इन-बिल्ट ई-कॉमर्स की क्षमता उन्हें अपनी सेवाओं पर नजर रखने तथा नए बाजारों में तक शीघ्र पहुँचने में मदद करता है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड के विषय में:
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 1988 में अपनी स्थापना के समय से ही भारत में मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं तथा आधारभूत परीक्षाओं (एनटीएसई, ओलम्पियाड आदि) की तैयारी कराने में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध रहा है और इसके छात्र लगातार इन परीक्षाओं में टॉपर और कुछ मुश्किल माने जाने वाले मेडिकल तथा इंजीनियरिंग परीक्षाओं में प्रथम स्थान पर आते रहे हैं, अच्छे परिणाम देने के लिए निरंतर प्रयास में लगा यह कोचिंग संस्थान कई व्यापक पोर्टफोलियो वाले प्रोग्राम, शानदार आर्ट प्रोग्राम चलाता है, विभिन्न सुविधाएँ देता है तथा भारत में इसके 110 से ज्यादा केंद्र हैं, जिसमें इस वर्ष 110,000 छात्रों ने शिक्षा प्राप्त की है, जो कोचिंग के क्षेत्र में एक मिशाल है।
मीडिया संपर्क:
राहुल सिंह,
[email protected],
+91-9899868666,
वीपी मार्केटिंग, WizIQ
Share this article