नोएडा, भारत, May 27, 2015 /PRNewswire/ --
मारवा स्टूडियो, फिल्म सिटी में उत्तर भारत के पहले मीडिया स्कूल की स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने के अवसर पर, हाल ही में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसका समापन स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म की स्थापना से हुआ। समारोह में भारत सरकार के संस्कृति और पर्यटन मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागरिक विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा उपस्थित थे।
(Photo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20150526/10123569 )
(Logo: http://photos.prnewswire.com/prnh/20140814/10104379-a )
स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज़्म तथा एएएफटी स्कूल ऑफ आर्ट्स का उद्घाटन करते हुए डॉ. महेश शर्मा ने कहा, "मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मैं दुनिया भर में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार और समर्थन के लिए हर व्यक्ति से पूरा सहयोग चाहता हूँ। एएएफटी ने कई चुनौतियों से भरी परिस्थिति में जो उपलब्धियाँ हासिल की है, उस पर मुझे गर्व है।"
छात्रों को संबोधित करते हुए, मंत्री महोदय ने कहा कि, "पर्यटन उद्योग तेज़ी से विकास कर रहा है और देश की समृद्ध तथा विविध सांस्कृतिक विरासत, विविध भौगोलिक स्थलों, इसके हस्तशिल्प, मेलों, लोक नृत्य, संगीत और इसके लोगों की झलक प्रस्तुत करता है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।"
स्कूल ट्रैवल एंड टूरिज़्म मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, आर्ट्स और फाइन आर्ट्स में स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम चलाता है।
मारवा स्टूडियो के प्रेसिडेंट संदीप मारवा ने आगे बताया, "भारत के आकर्षक स्मारक और विरासत स्थल अपने वैभव, शौर्य और पराजय की कहानी कहते हैं। पर्यटन विश्व अर्थव्यवस्था में एक प्रमुख भूमिका निभाता है और राष्ट्रीय एकता तथा भाईचारे को निश्चित रूप से मज़बूत करता है। एएएफटी तेज़ी से उभर रहा शैक्षणिक संस्थान है और एक ऐसा स्कूल बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है, जो गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक कौशल प्रदान कर सके।"
स्कूल नेशनल फेडरेशन ऑफ टूरिज़्म एंड ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव्स ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से चल रहा है और इसे इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री का समर्थन हासिल है।
एएएफटी के विषय में
पिक्चरेस्क फिल्म सिटी नोएडा के एशियन एकैडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (एएएफटी) के विभिन्न प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस और सैटेलाइट टीवी न्यूज चैनल से निकटतापूर्ण संबंध हैं और यह मीडिया के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए उपयोगी प्रशिक्षण हेतु उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है। एएएफटी अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त व्यक्ति प्रोफेसर संदीप मारवा के नेतृत्व में चल रहा है।
एएएफटी पिछले 25 वर्षों से सिनेमा और मास मीडिया के विविध क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण देने का कार्य करता आ रहा है। एएएफटी मीडिया उद्योग में करियर बनाने के लिए उत्सुक युवाओं हेतु किफायती तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान करने के अपने उद्देश्य को लेकर दृढ़ है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.aaft.com पर जाएँ
मीडिया संपर्क:
ईशा शर्मा,
[email protected],
+91-120-4831190,
कंटेंट राइटर,
एशियन सोसायटी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन
Share this article