Facilities Show India के वर्चुअल संस्करण का सफलतापूर्वक समापन हुआ, उद्योग जगत के पेशेवरों ने सहभागिता की
- फैसिलिटी मैनेजमेन्ट उत्पादों और सेवाओं के उद्योग क्षेत्र के लिए Informa Markets in India द्वारा International Facilities Management Association की साझेदारी में एक एक्सपो
मुम्बई, भारत, 22 दिसम्बर, 2020 /PRNewswire/ -- UK के 'Facilities Show' के Informa Markets द्वारा पहली बार आयोजित, Facilities Show India के वर्चुअल संस्करण का धूमधाम से समापन हुआ। इस वर्चुअल एक्सपो में USA, UK, कनाडा, चीन, दक्षिण कोरिया, UAE आदि कुल 17 देशों से 2155 खरीदारों ने भाग लिया एक्सपो ने Facilities Management (FM) सप्लायर उद्योग और फील्ड सर्विस प्रबंधन पेशेवरों के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में काम करेगा और खरीदारों को इस सेक्टर में होने वाले नवप्रवर्तनों, समाधानों और विचारों से परिचित कराते हुए उद्योग जगत के अग्रणियों से उनका संबंध स्थापित किया। इसके अलावा, एक्सपो के साथ आयोजित वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स ने स्थानीय और वैश्विक वैचारिक अग्रणियों और विशेषज्ञों को सांगठनिक संस्कृति, कारोबारी निरंतरता, कार्यस्थल रूपांतरण, कर्मचारी कल्याण व अन्य क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न प्रासंगिक क्षेत्रों में अपना ज्ञान साझा करने के लिए एकजुट किया
Facilities Show India वर्चुअल एक्सपो का उद्घाटन Mr. Mahender Singh R, डायरेक्टर, International Facility Management Association, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया, Mr. Yogesh Mudras, MD, Informa Markets India, Mr. Chris Edwards, ग्रुप डायरेक्टर, Informa UK और Mr. Pankaj Jain, ग्रुप डायरेक्टर और डिजिटल हेड, Informa Markets India की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
पहली बार Facilities Show India के वर्चुअल संस्करण के सफल आयोजन के अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Mr. Yogesh Mudras, मैनेजिंग डायरेक्टर, Informa Markets in India ने कहा कि, "भारतीय FM उद्योग अंतिम-उपयोक्ता उद्योगों में तेजी से वृद्धि करने वाला उद्योग क्षेत्र है, जिसका श्रेय दिल्ली/NCR, मुम्बई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, और बंगलौर जैसे महानगरों में वाणिज्यिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि को जाता है। इस समय यह उद्योग, विशेषज्ञों, अर्धकुशल और अकुशल कर्मचारियों की कमी के रूप में एक बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। तकनीकी सेवाओं के मामले में, बड़े पैमाने की इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को संभालने वाले पेशेवरों की संख्या अभी भी भारत में अपेक्षाकृत कम है। इसके अलावा कोविड-19 के बाद 'नए नियमों' ने फैसिलिटीज मैनेजमेन्ट के लिए बेजोड़ गुणवत्ता और निरंतरता प्रदान करना अभूतपूर्व रूप से अनिवार्य बना दिया है, स्मार्ट बिल्डिंग तकनीकों को व्यापक रूप से अपनाने की ज़रूरत प्रबल हो उठी है। ऐसी बढ़ती मांग को देखते हुए, उद्योग जगत के लिए एक वर्चुअल शो का आयोजन समय की मांग थी। यह Informa Markets in India की ओर से किए जा रहे उन अनेक प्रयासों में से एक है, जो FM उद्योग के विशेष महत्त्व को फोकस में लाने और व्यावसायिक प्रचालन आधुनिक बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं। इस शो ने FM उद्योग के लिए ऐसे विषयों पर एक कॉन्फ्रेन्स पेश करते हुए जानकारी की कमी को दूर करने का सफल प्रयास किया जिनकी ओर ध्यान देना आवश्यक है और जो पहले चर्चित नहीं रहे हैं।"
उद्घाटन समारोह में अपनी बात रखते हुए Mahender Singh R, डायरेक्टर, IFMA भारत और दक्षिण पूर्व एशिया ने कहा कि, "IFMA India ऐसी सुदृढ़ और ज्ञानपूर्ण कार्मिकशक्ति विकसित करने की बुनियादी मूलभूत आवश्यकता के रूप में फैसिलिटी मैनेजमेन्ट में शिक्षा को महत्त्व देने के अपने वैश्विक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाता है, जिससे आने वाले समय में कार्यस्थलों का इन्फ्रास्ट्र्रक्चर और मैनेजमेन्ट बनाने में मदद मिलेगी। एक विकासशील देश होने के नाते भारत को बड़ी तादाद में ऐसे पेशेवरों की आवश्यकता है जो फैसिलिटी मैनेजमेन्ट के वैश्विक मानक अपनाते हों और स्वास्थ्यप्रद पर्यावरण अनुकूल परिवेश और स्थान बनाने और बनाए रखने में सहायता करें। अब FM, तकनीक और नवप्रवर्तन पर आधारित नए मूल्य प्रस्ताव प्रदान करता है और परिस्थितिगत के बजाय पसंदीदा कैरियर के रूप में उभर रहा है।"
कॉन्फ्रेन्स के प्रमुख वक्ताओं में Mr. Sandeep Sethi, मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉर्पोरेट सॉल्युशंस - पश्चिम एशिया, JLL; Mr. Mahantesh Mali, सीनियर VP - रियल एस्टेट ऑपरेशंस, Nucleus Office Parks, Blackstone Portfolio Company; Mr. Sumeet Sharma , ग्लोबल कांट्रैक्ट्स डायरेक्टर, वर्कप्लेस सर्विसेज, Capgemini group; Mr. Aman Dutta, पार्टनर EY Consulting, Dr. Shalini Lal - आर्गनाइजेशनल कंसल्टैंट; Mr. Parthajeet Sarma, वर्कप्लेस ट्रांसफार्मेशन स्पेशलिस्ट, वर्कप्लेस इवोल्यूशनरीज (WE) हब लीड, Chevening scholar; Mr. Arunjot Singh Bhalla मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया, RSP Architects Planners Engineers; Mr. Keith Monteiro- सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट, Reliance Industries Ltd व अन्य शामिल रहे।
उच्चस्तरीय कॉन्फ्रेन्स सत्र में अनेक महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई तथा विविध पहलुओं पर विचार किया गया जिनमें कार्य का भविष्य, कार्यस्थल रूपांतरण के माध्यम से कर्मचारी अनुभव और सांगठनिक संस्कृति का विकास, कारोबारी निरंतरता, नए विश्व में FM किस तरह प्रस्तुत किया जाएगा, स्वास्थ्यसेवा: कार्यस्थल पर कार्य, स्वास्थ्य और कल्याण के नए उपाय, कार्य का परिवर्तनशील परिदृश्य और कार्यस्थल का डिज़ाइन, तकनीक - फैसिलिटीज के भविष्य को नया रूप प्रदान करते हुए , अग्रणी और विकासशील उभरते हुए FM, FM विशेषज्ञता- परिवर्तनों और नवप्रवर्तनों की खोज आदि शामिल थे।
Sandeep Sethi, MD, कॉर्पोरेट सॉल्युशंस - पश्चिम एशिया, JLL ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "कंपनियां अब अधिक विचारशील हो गई हैं और रूपांतरण के नजरिये पर पहुंच गई हैं। सही चीज़ें करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य और सुरक्षा, एजेंडे में सर्वोपरि हो गए हैं और कंपनियां अब कर्मचारियों की शारीरिक और भावनात्मक सुरक्षा का भी समाधान करने की ज़रूरत महसूस कर रही हैं। धारणीयता और कार्बन प्रभाव में कमी, कार्यस्थल की अन्य महत्त्वपूर्ण विशेषताएं हैं। कार्यस्थलों को नए प्रकार से डिजाइन करने की संभावनाएं पनपी हैं, जिनमें हब, स्पोक और ऐज शामिल हैं। हब का अर्थ बड़े ऑफिस से है, जबकि स्पोक छोटे सैटेलाइट ऑफिस से संबंधित है और ऐज, वर्क फ्रॉम होम है। रियल एस्टेट की ज़रूरतें पूरी होने में एक साल लगेगा। ऑफिस स्पेस अब अपार्टमेन्ट्स जैसे हो सकते हैं।"
कार्यस्थल रूपांतरण के माध्यम से कर्मचारी अनुभव और सांगठनिक संस्कृति का विकास विषय पर पैनलिस्टों का नजरिया यह था कि हाल की महामारी ने यह सिखा दिया है कि 'कर्मचारी, कार्यस्थल पर केवल काम करने नहीं आते, बल्कि वे एक ऐसे अनुभव के लिए आते हैं, जो उनको और कहीं नहीं मिल सकता, जिसमें भरोसा, अपनत्व, सामाजिकता, तथा और भी बहुत कुछ शामिल होता है।'
सत्र का प्रवाह निर्धारित करते हुए सूत्रधार Parthajeet Sarma ने कहा कि, "अक्सर यह कहा जाता है कि किसी कंपनी के कर्मचारी, उसके ग्राहकों की तरह होते हैं......ये आंतरिक ग्राहक होते हैं; उनको खुश रखिए और वे आपके बाहरी ग्राहकों को खुश रखेंगे। जहां ग्राहकों के लिए 'अनुभव' डिजाइन करने के लिए केंद्रित प्रयास किए जाते रहे हैं, ताकि वे बार-बार आकर और अधिक 'खरीदारी' करते रहें, लेकिन आमतौर पर कर्मचारियों के मामले में यह नजरिया नहीं अपनाया गया है। कोविड 19 महामारी ने यह तथ्य स्पष्ट कर दिया है कि कर्मचारी अब 'काम' करने के लिए कार्यस्थल पर नहीं आएंगे; बल्कि वे एक ऐसा 'अनुभव' लेने के लिए आएंगे, जो उनको और कहीं नहीं मिल सकता; एक ऐसा अनुभव, जिसमें भरोसा, भाईचारा, सामाजिकता, तथा और भी बहुत कुछ शामिल होता है।
आज के 'कार्यस्थल', काम को लेकर कर्मचारी की सोच का एक भाग हैं; और यह एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण भाग हैं। कार्यस्थल को इस तरह रूपांतरित करना होगा कि वह ऐसी दुनिया में महज काम के बजाय अधिक व्यापक उद्देश्य पूरे कर सके जहां कार्य और जीवन अब एकीकृत हैं और 'संतुलन' की आवश्यकता वाले दो पृथक खंडों के रूप में नहीं देखे जाते। कंपनी के दूरदर्शी नजरिए के साथ तालमेल वाला रूपांतरित कार्यस्थल, किसी कंपनी की संस्कृति के बाहरी कवच की तरह काम कर सकता है। कोविड तथा इसके बाद के समय में कार्यस्थल को कर्मचारी के लिए एक ऐसा टचप्वाइंट बनाना होगा जिसका कर्मचारी, कंपनी में अपने दैनिक अनुभवों के साथ अनुभव करेगा। इसे उस सम्पूर्ण और एकरूपता वाले अनुभव से मिलाना होगा, जो कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों, यानी कि पहली पंक्ति के ग्राहकों के लिए डिज़ाइन करती है।"
पूर्वानुमानित अवधि (2020 - 2025) के दौरान भारतीय फैसिलिटी मैनेजमेन्ट का बाज़ार 24% CAGR के साथ बढ़ने का अनुमान है। नॉन-कोर ऑपरेशन आउटसोर्स करने पर जोर और रियल एस्टेट सेक्टर में वृद्धि, भारतीय बाज़ार में फैसिलिटी मैनेजमेन्ट सेवाओं की मांग प्रेरित करेगी। इसके अलावा, सुरक्षा उपायों को लेकर सरकारी नियमों और पर्यावरण अनुकूल विधियां अपनाने से जुड़ी पर्यावरणीय चिंताओं से भी इस बाज़ार को बल मिलेगा। जहां वर्तमान में यह उद्योग अत्यधिक विखंडित है और इसमें असंगठित छोटे ऑपरेटरों का प्रभुत्व है, वहीं बड़ी कंपनियां दिनोंदिन छोटे संचालकों को अधिग्रहीत करती जा रही हैं, जिससे आने वाले वर्षों में इस उद्योग के अधिक संगठित होते जाने का अनुमान है। कॉर्पोरेट कार्यालय जैसे कि IT, BPO, और BFSI सेक्टर अब अपनी सेवाओं को आउटसोर्स करने की दिशा में तेजी से बदलाव कर रहे हैं, जिससे भारत में उद्योग जगत की वृद्धि हो रही है। यह उद्योग प्रमुख रूप से टियर 1 और मेट्रो शहरों में केंद्रित है। उद्योग जगत में, पुणे और मुम्बई में काफी वृद्धि देखने को मिल सकती है। विश्वस्तर पर भी यह उद्योग, कंपनियों द्वारा सेवाओं की अधिकाधिक आउटसोर्सिंग के कारण तेजी से बढ़ रहा है। एशिया प्रशांत क्षेत्र में इस उद्योग को एकीकृत फैसिलिटी मैनेजमेन्ट हेतु बढ़ती मांग से भी समर्थन मिल रहा है। भारत और चीन जैसी वृद्धि करती अर्थव्यवस्थाओं से प्रेरित एशिया प्रशांत क्षेत्र इस उद्योग क्षेत्र के लिए सबसे तेजी से वृद्धि करने वाला क्षेत्र भी है। इन क्षेत्रों में तेजी से बढ़ती जनसंख्या भी बाज़ार की वृद्धि में योगदान कर रही है।
Informa Markets के बारे में
Informa Markets उद्योगों और विशिष्ट बाज़ारों के लिए व्यापार, नवप्रवर्तन और वृद्धि हेतु प्लेटफार्म निर्मित करती है। हमारे पोर्टफोलियो में, हेल्थकेयर और फार्मास्यूटिकल्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट, फैशन और एपैरेल, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज, और हेल्थ व न्यूट्रीशन व अन्य बाज़ार क्षेत्रों से संबंधित 550 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय B2B इवेंट्स और ब्रांड शामिल हैं। हम दुनिया भर में ग्राहकों व साझेदारों को प्रत्यक्ष संपर्क वाली प्रदर्शनियों, विशिष्ट डिजिटल सामग्री, और कार्यवाही योग्य डाटा समाधानों के माध्यम से जुड़ने, अनुभव करने, और कारोबार करने के अवसर उपलब्ध कराते हैं। दुनिया में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक के रूप में हम विशिष्ट बाज़ारों की बड़ी विविधतापूर्ण रेंज को जीवंत बनाते हैं, अवसर उत्पन्न करते हैं और उनको साल में 365 दिन वृद्धि करने में मदद करते हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया www.informamarkets.com देखें
Informa Markets और भारत में हमारे व्यवसाय के बारे में
Informa Markets का स्वामित्व Informa PLC के पास है, जो कि एक अग्रणी B2B सूचना सेवा समूह और विश्व में सबसे बड़ी B2B इवेंट्स आयोजक कंपनी है। Informa Markets in India (भूतपूर्व UBM India) भारत में अग्रणी प्रदर्शनी आयोजक है जो घरेलू स्तर पर तथा पूरी दुनिया में स्पेशलिस्ट बाज़ारों और ग्राहक समुदायों को प्रदर्शनियों, डिजिटल सामग्री और सेवाओं, और कॉन्फ्रेन्सों और सेमिनारों के माध्यम से व्यापार, नवप्रवर्तन, तथा वृद्धि में मदद करने के लिए समर्पित है। प्रत्येक वर्ष हम 25 से अधिक बड़े पैमाने की प्रदर्शनियां, 40 कॉन्फ्रेन्स, तथा औद्योगिक पुरस्कार और प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित करते हुए अनेक उद्योग क्षेत्रों में व्यापार सक्षम बनाते हैं। भारत में Informa Markets के कार्यालय मुम्बई, नई दिल्ली, बंगलौर और चेन्नई में स्थित हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.informamarkets.com/en/regions/asia/India.html देखें
IFMA के बारे में
फैसिलिटी मैनेजमेन्ट बाज़ार हेतु बढ़ती मांग पूरी करने के लिए IFMA India, शैक्षिक, सूचनाप्रद, और नेटवर्किंग सेवाओं, प्रोग्रामों और लाभों को एकजुट करता है। बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली और मुम्बई में IFMA के लोकल चैप्टर नेटवर्किंग ग्रुप हैं और बंगलौर स्थित कार्यालय में कर्मचारी, संयुक्त राज्य में एसोसिएशन के वैश्विक मुख्यालय से सीधे संपर्क रखते हैं। चाहे फैसिलिटी मैनेजर के रूप में आपको बरसों का अनुभव हो या आप इस पेशे में नए हों, IFMA के माध्यम से अपना कैरियर और बिजनेस बढ़ाने के लिए आपको मूल्यवान अवसर प्राप्त होंगे। www.ifma.org
किसी मीडिया पूछताछ के लिए कृपया संपर्क करें:
Roshni Mitra - [email protected]
Mili Lalwani - [email protected]
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/956845/Informa_Markets_Logo.jpg
फोटो: https://mma.prnewswire.com/media/1388220/Facility_Virtual_Expo.jpg
Share this article