मुंबई, May 2, 2019 /PRNewswire/ --
ईट्यूड हाउस भारत में एमोरपैसेफिक ग्रुप की ओर से इनइजफ्री और लैनिएज (innisfree and Laneige) के बाद पेश किया गया तीसरा ब्रांड है
नई पीढ़ी के ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए एमोरपैसेफिक की ई-कॉमर्स चैनलों का विस्तार करने की योजना
एमोरपैसेफिक ग्रुप (एमोरपैसेफिक), जो कि कोरिया में स्थित मुख्यालय वाली दुनिया की सबसे बड़ी वैश्विक ब्यूटी कंपनी है, ने आज भारत में ईट्यूड हाउस को लांच करने की घोषणा की। यह ब्रांड, विशिष्ट रूप से रिटेलर नाइका (http://www.Nykaa.com) के माध्यम से मई में भारतीय बाज़ार में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। इस समय ईट्यूड हाउस मध्य-पूर्व, पूर्वी एशिया और आसियान बाज़ारों सहित 10 से अधिक देशों में उपस्थित है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/881017/Etude_House_Logo.jpg )
ईट्यूड हाउस को इसके आकर्षक व नए रूझान स्थापित करने वाले तरीकों की वजह से दुनिया भर में सौंदर्य प्रेमियों द्वारा सराहा गया है, जो नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं का ध्यान बखूबी आकर्षित करता है। ब्रांड के बेस्टसेलर्स जैसे कि दि डियर डार्लिंग वॉटर जेल टिंट (The Dear Darling Water Gel Tint) और प्ले कलर आईज आई शैडो पेश करने के साथ, ईट्यूड हाउस ने इंस्टाग्राम (@etudehouseindia) के जरिए भारतीय उपभोक्ताओं से जुड़ने की योजना बनाई है।
आधिकारिक शुरुआत से पहले, नई दिल्ली में पिछले दिसम्बर में आयोजित एक प्री-लांच इवेंट में भारत में सौंदर्य जगत के प्रभावशाली लोगों तथा मेकअप कलाकारों को ईट्यूड हाउस की झलक देखने का मौका दिया गया था। 11 मई को इस ब्रांड द्वारा मुम्बई में एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
ली चांग-क्यू, हेड, एमोरपैसेफिक ग्रुप की स्ट्रेटेजी यूनिट ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि, "भारतीय सौंदर्य प्रसाधन बाज़ार लगभग 10% वार्षिक की दर से बढ़ रहा है और नई पीढ़ी के ऐसे ग्राहक इस तेज वृद्धि की वज़ह हैं, जिनकी व्यययोग्य आय बढ़ रही है और वे वैश्विक सौंदर्य जगत में अधिक रूचि ले रहे हैं, इस क्षेत्र में एशियन ब्यूटी का अनुभव सशक्त बनाने के अपने लक्ष्य हेतु हम भारत में असीम संभावनाएं देख रहे हैं।" "ईट्यूड हाउस की लांच के साथ, हम अपने भारतीय ग्राहकों को सर्वोत्तम सौंदर्य अनुभव प्रदान करना चाहते हैं - जिसके लिए हम ऐसे उत्पाद लेकर आए हैं जो प्राकृतिक संघटकों पर 70 वर्षों से अधिक के अध्ययन और विश्वस्तरीय नवप्रवर्तक तकनीक पर आधारित हैं। 2019 में हमने ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से अपने ब्रांड के काम-काज को गति प्रदान करने की योजना बनाई है।"
नाइका के चीफ बिजनेस ऑफिसर निहिर पारीख ने कहा कि, "पिछले दो साल पूर्व नाइका ने कोरियाई ब्यूटी ब्रांड्स को भारत में पेश करते हुए ग्राहकों को उनके अद्वितीय नवप्रवर्तनों और संघटकों से परिचित कराया था। ऐसे वैश्विक रूझानों का अनुभव लेने में रूचि रखने वाले हमारे ग्राहकों की वजह से इस श्रेणी को अभूतपूर्व सफलता मिली।" उन्होंने आगे बताया कि, "हमारे ग्राहकों को सर्वोत्तम सौंदर्य प्रसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ते हुए हम इस मनमोहक और दिलचस्प कोरियाई ब्यूटी (K-beauty) ब्रांड ईट्यूड हाउस को नाइका पर एक्सक्लूसिव रूप से लांच करते हुए अत्यन्त हर्षित हैं, जिनके नवप्रवर्तक और आकर्षक उत्पादों को मेकअप और स्किन केयर के अंतर्गत पेश किया जा रहा है।"
एमोरपैसेफिक ने सबसे पहले अपने नेचुरल ब्यूटी ब्रांड इनइजफ्री (innisfree) को भारत में पेश किया था। इस ब्रांड का पहला ऑफलाइन स्टोर खान मार्केट, नई दिल्ली में अक्टूबर 2013 में खुला और अब अप्रैल 2019 तक के अनुसार इसके 22 ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंटर संचालित हैं। 2016 में नाइका के साथ शुरुआत करते हुए इनइजफ्री ने ब्रांड के तेजी से बढ़ते ग्राहक आधार को और बढ़ाने के लिए अपने ई-कॉमर्स चैनलों का पर्पल, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के माध्यम से भी विस्तार किया। इसी प्रकार, कंपनी ने अपने स्किनकेयर ब्रांड लैनिएज को विशिष्ट रूप से केवल नाइका पर नवम्बर 2018 में लांच किया और अपने सर्वाधिक बिकने वाले उत्पाद - वॉटर स्लीपिंग मॉस्क - को भारतीय बाज़ार में पेश किया। 2018 में इस उत्पाद की दुनिया भर में रिकॉर्ड 30 मिलियन से अधिक यूनिट बिकीं और यह भारत में लांच किए जाने के बाद एक सप्ताह में ही समाप्त हो गया। एमोरपैसेफिक ने 2019 में लैनिएज की मुख्य उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करने, तथा ब्रांड के ऑनलाइन-ऑफलाइन चैनलों की संख्या बढ़ाने की भी योजना बनाई है।
एक अग्रणी कोरियाई ब्यूटी (K-beauty) कंपनी के रूप में एमोरपैसेफिक ने अपनी 74 वर्ष की विरासत और ग्राहक-केंद्रित नवप्रवर्तक तकनीक के साथ दुनिया भर में एशियन ब्यूटी की लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी की है। दुनिया की सबसे प्रभावशाली 100 नवप्रवर्तक कंपनियों की फोर्ब्स की सूची में लगातार चौथे साल अपना स्थान बनाने वाली इस कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए कुशन फाउंडेशन, स्लीपिंग मॉस्क और बूस्टिंग सीरम पेश किए हैं, जिन्होंने सौंदर्य प्रसाधन के वैश्विक बाज़ार में नई क्रांति ला दी और दुनिया भर में दैनिक त्वचा देखभाल विधियों को नया रूप प्रदान किया।
एमोरपैसेफिक के बारे में
1945 से एमोरपैसेफिक का स्पष्ट रूप से केवल एक ही मिशन है: सौंदर्य की अपने अद्वितीय सोच को दुनिया भर में आगे बढ़ाना, जिसे इन्होंने 'एशियन ब्यूटी' - का नाम दिया है। कोरिया की अग्रणी सौंदर्य प्रसाधन कंपनी के रूप में एमोरपैसेफिक आंतरिक और बाहरी सौंदर्य के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए प्रकृति व मानव की गहरी समझ से प्रेरित है। 20 से अधिक कॉस्मेटिक्स, पर्सनल केयर, और हेल्थय केयर ब्रांडों वाले पोर्टफोलियो के साथ एमोरपैसेफिक दुनिया भर में: एशिया, उत्तरी अमेरिका, और यूरोप में वैश्विक उपभोक्ताओं की विविध जीवनशैली व ज़रूरतें पूरी करने के लिए समर्पित है। दुनिया भर में स्थित एमोरपैसेफिक के अनुसंधान केंद्र लगातार ऐसे अनुसंधान एवं विकास के लिए समर्पित हैं, जिनमें सर्वोत्तम प्राकृतिक एशियाई संघटकों तथा उन्नत जैव-प्रौद्योगिकी का तालमेल किया जाता है। अपने विश्वस्तरीय उत्पादों के कारण एमोरपैसेफिक को उन नवप्रवर्तक तौर-तरीकों के लिए विशेष ख्याति प्राप्त है, जिनके द्वारा यह दुनिया भर में सौंदर्य रूझानों को रूपांतरित कर रही है।
Media Contact :
Darshini Makadia
[email protected]
+91-8080877735
FleishmanHillard for Amorepacific
Share this article