Dunzo स्थानीय कारोबारियों को B2B लॉजिस्टिक्स से नयी ऊर्जा प्रदान करेगा
बेंगलुरू, June 3, 2019 /PRNewswire/ --
भारत के सबसे लोक्रिय हाइपरलोकल डिलीवरी प्लेटफार्म Dunzo ने रिटेलरों और छोटे कारोबारों के मालिकों के लिए 'Checkout with Dunzo' के नाम से एक नई B2B लॉजिस्टिक्स सेवा शुरू की है। 'Checkout with Dunzo' वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ऑनलाइन मौजूदगी वाले किसी भी स्टोर से करार की संभावनाएं प्रशस्त करते हुए सभी साइज़ के कारोबारों को झंझटरहित लॉजिस्टिक्स सपोर्ट देने के लिए तैयार है। भुगतान विकल्प की तरह इस सेवा से उपयोक्ता, चेकआउट के समय Dunzo के साझेदार के जरिए अधिक तेज़ डिलीवरी का विकल्प चुन सकते हैं। राष्ट्रीय श्रृंखलाओं वाले रिटेलरों से लेकर स्थानीय मॉम एन पॉप स्टोर्स तक यह उन सबको ई-कॉमर्स अर्थव्यवस्था की मांगें पूरी करने, समय और ढुलाई लागतों में बचत करने तथा एक समर्पित डिलीवरी संसाधन के लाभ पाने के मौके प्रदान करता है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/895131/Dunzo_Logo.jpg )
Kabeer Biswas, CEO और सह-संस्थापक, Dunzo ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "Dunzo में हम व्यापारियों, साझेदारों और उपयोक्ताओं के अनुभव लगातार बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में 'Checkout with Dunzo' एक महत्त्वपूर्ण कदम है - जो उपयोक्ताओं के लिए अधिक तेज़ डिलीवरी सक्षम बनाता है, व्यापारियों के लिए अधिक दक्ष और सर्वसुलभ सर्वव्यापक चैनल व्यवसाय निर्मित करता है, और साझेदारों के लिए आमदनी के अधिक लचीले अवसर उत्पन्न करता है।"
ई-कॉमर्स लेनदेनों को सुगम बनाने के लिए Dunzo की तकनीक से लैस इस विशेषता की बंगलौर में कन्फेक्शनरी श्रृंखला, CakeZone से शुरुआत हुई है और जल्दी ही अन्य रिटेलरों और स्थानों तक इसका विस्तार होगा।
Praveen Kavuri, सह-संस्थापक और CEO, CakeZone ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, "रिटेल क्षेत्र में उपभोक्ताओं की उभरती ज़रूरतों को देखते हुए, हम निरंतर सबसे सुविधाजनक और विश्वसनीय डिलीवरी विकल्पों की खोज करते हैं। रिटेल फूड उद्योग में तुरंत डिलीवरी बहुत मायने रखती है। उपभोक्ता, गति और सुविधा को सर्वोपरि प्राथमिकता देते हैं और अपनी तुरंत तथा समय पर डिलीवरी की खूबी के साथ Dunzo यह कमी पूरी करने में हमारी मदद कर रहा है।"
पिछले 18 महीनों में, Dunzo की 30 गुने वृद्धि हुई है और जून 2019 तक प्रतिमाह आर्डर संख्या 2M से पार हो जाने की आशा है। Dunzo की उपयोक्ता दोहराव दर 80% है और प्रति उपयोक्ता प्रति माह औसतन पांच आर्डरों के लेनदेन किए जाते हैं। अगली तिमाही में आर्डर स्तर पर सूक्ष्म-बाज़ार (माइक्रो-मार्केट) लाभप्रदता हासिल करना कंपनी का ध्येय है। अगले 60 दिनों में मुम्बई में निर्धारित भव्य लांच के साथ इस कंपनी ने देश के 10 प्रमुख शहरों में लॉजिस्टिकल सेवाएं देने का ध्येय बनाया हुआ है।
Dunzo के बारे में:
Dunzo एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो स्थानीय डिलीवरी के लिए उपयोक्ताओं को नजदीकी डिलीवरी साझेदार से जोड़ती है। चाहे आपको अपने स्थानीय स्टोर से तुरंत कुछ मंगाना हो, या शहर के केवल दूसरे सिरे पर उपलब्ध एक स्टोर में मौजूद कोई चीज़ लेनी हो, Dunzo बस एक क्लिक में आपको कुछ भी और प्रत्येक (वैध) चीज़ उपलब्ध करा सकता है। यदि वह उत्पाद आपके शहर में मौजूद है, तो Dunzo के साझेदार उसे आपको डिलीवर करने का उपाय करेंगे। प्रत्येक शहर में ऐसी लॉजिस्टिक सुविधा प्रदान करना Dunzo का ध्येय है जो तकनीक के इस्तेमाल के द्वारा उत्पादों व लोगों को A से B स्थान तक यथासंभव सबसे दक्ष तरीके से पहुंचा सके। Dunzo गुड़गांव में बाइक टैक्सी सेवा भी संचालित करता है। Dunzo बंगलौर, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में उपलब्ध है।
व्यापारिक पूछताछ के लिए: [email protected] पर लिखें
मीडिया संपर्क:
Chandrika Batra
[email protected]
+91-80-4920-2282
Dunzo Digital Private Limited
Share this article