मुम्बई, 7 फरवरी, 2020 /PRNewswire/ -- विश्व में होम्योपैथी क्लीनिकों की सबसे बडी श्रंखला डा. बत्राज होम्योपैथी ने कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए के साथ अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इन क्लीनिकों में इस संक्रामक बिमारी से बचाव के लिए फ्री में दवा मुहैया करवाई जा रही है। आयूष मंत्रालय ने इस वायरस की रोकथाम के लिए होम्योपैथी दवा आर्सनिक एएलबी 30 का सेवन करने की एडवाइजरी जारी की हुई है। (सोर्स: https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1600895)। यह दवाई डा बत्राज के 123 शहरों में करीब 200 क्लीनिकों में 29 फरवरी 2020 तक फ्री में दी जाएगी।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण फ्लु में पाये जाने वाले लक्षणों के समान है जैसे कि सर्दी, बुखार और सिरदर्द। इसका सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों पर हो सकता है जिनका इधर-उघर जाना अधिक होता है। इसी तरह गर्भवती महिला, बच्चे तथा बुजुर्ग भी इस मामले में उच्च जोखिम पर हो सकते हैं। इसके अलावा अस्थमा, डायबीटिज, हृदय तथा श्वास संबंधी अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों पर ज्यादा खतरा रहने की आषंका बनी रहती है।
फोटोः
https://www.drbatras.com/themes/drbatra/images/company/padma_shri_drmukeshbatra.jpg
कोरोना वायरस के बचाव और देखभाल
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुसार सावधानी के लिए लोगों को इस मामले में स्वच्छता को कठोरता से पालन करना चाहिएः
- साबुन अथवा अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इंस्तेमाल हाथ धोने के लिए करते रहना चाहिए
- जब खांसी अथवा छींक आए तो किसी टिश्यू से मुंह को ढकना चाहिए और टिश्यू को तुरन्त कूडेदान में डालकर हाथ धोने चाहिए।
- बुखार और खांसी से ग्रसित व्यक्ति के करीब जाने से परहेज करना चाहिए
- यदि आपको बुखार, खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरन्त डाक्टर को दिखाये और उन्हें अपने आने जाने वाली जगहों के बारे में विस्तार से बतायें।
- जब किसी बाजार में जाएं या सार्वजनिक जगहों पर जाएं तो वहां सफाई के लिहाज से असुरक्षित स्थानों के करीब न जाएं और पशुओं से भी दूरी बनाए रखें
- कच्चा और आधा पका हुआ मीट खाने से परहेज करें। कच्चे मांस और दूध को ठीक से प्रयोग करे जिससे बिना पके भोजन के साथ दूषित पदार्थो का प्रयोग करना एक अच्छी सुरक्षित भोजन की आदत डाले।
डा बत्राज ग्रुप आॅफ कंपनीज के संस्थापक तथा पद्मश्री डा. मुकेश बत्रा ने इस अवसर पर कहा, "देश के 123 शहरों में करीब 400 डाक्टरों के साथ उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सक्षम हैं। इसके जरिए हम बीमारी मुक्त भारत के अपनी मिशन में योगदान देने के लिए हर समय तैयार हैं। "
प्रख्यात होम्योपैथ द्वारा कोरोना वायरस पर विशेष संदेश को देखने के लिए लिंक पर क्लिक करेंः https://youtu.be/9SARt7Y_5qs
- कोरोना वायरस की निःशुल्क दवाई के लिए यहां संपर्क करें
- डा बत्राज क्लीनिक की निकटतम शाखा का पता लगाने के लिए www.drbatras.com पर संपर्क करें।
- होम्योपैथी की निवारक दवाई निःशुल्क प्राप्त करने के लिए +91-9167791677 पर 4 फरवरी से 29 फरवरी 2020 पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे काॅल करें। (केवल कार्यदिवसों में)
डॉ बत्राज मल्टी-स्पेशलिटी होम्योपैथी क्लीनिक के बारे में:
भारत, यूके, यूएई, बहरीन और बांग्लादेश में लगभग 225 क्लीनिकों के साथ डॉ बत्राज की मल्टी-स्पेशलिटी होम्योपैथी क्लीनिक होम्योपैथिक क्लीनिकों की दुनिया की सबसे बड़ी श्रृंखला है। दुनिया भर में काम करने वाले और लगभग 15 लाख रोगियों का इलाज करने वाले लगभग 400 होम्योपैथिक डॉक्टरों के साथ, हाल ही में द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित आइकॉनिक ब्रांड ऑफ इंडिया अवाड्र्स 2018 में 'आईकोन आ̆फ इन्डेजिनस एक्सीलैंस इन हेल्थकेयर' से सम्मानित किया।
Media Contact:
Danielle Gracias
[email protected]
+91-9819180717
PR Manager, Dr Batra's
Logo: https://mma.prnewswire.com/media/846836/Dr_Batra_s_Homeopathy_Logo.jpg
Share this article