DELHIWOOD 2023 - भारतीय वुडवर्किंग और फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए
नोएडा, भारत, 23 फरवरी, 2023 /PRNewswire/ -- NuernbergMesse India द्वारा आयोजित 4-दिवसीय भव्य आयोजन DELHIWOOD 2023, जो कि 2-5 मार्च, 2023 के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर ग्रेटर नोएडा, दिल्ली -NCR, में आयोजित किया जाना है, यह भारतीय वुडवर्किंग और फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग उद्योग में नई क्रांति लाने को तैयार है, जो कि हितधारकों के मिलने और जुड़ने, साझेदारियां मज़बूत बनाने और व्यावसायिक अवसर उत्पन्न करने के लिए एक प्रमुख सम्मेलन प्लेटफार्म के रूप में उभर रहा है। www.delhi-wood.com
फर्नीचर उत्पादन तकनीकों, वुडवर्किंग मशीनरी, टूल्स, फिटिंग्स, एसेसरीज, कच्चे माल और उत्पादों के लिए क्षेत्र के अग्रणी कार्यक्रम के रूप में यह आयोजन पूरे देश तथा विदेशों से 600+ प्रदर्शनीकर्ताओं और हजारों विजिटरों को एक मंच पर एकजुट करेगा।
50,000 वर्गमीटर से अधिक प्रदर्शनी क्षेत्र में 11+ देशों के पैवेलियन्स के साथ प्रदर्शनी का यह 7वां संस्करण अभूतपूर्व रूप से बड़ा और बेहतर होगा, जिसमें कई नई विशेषताएं और नई चीज़ें शामिल हैं। आने वालों को यहां अत्याधुनिक तकनीक, उन्नत मशीनरी, और नवप्रवर्तक उत्पाद प्रत्यक्ष देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, सूचनाप्रद सेमिनार, आपसी बातचीत पर आधारित कार्यशालाओं और लाइव प्रस्तुतिकरणों की भी श्रृंखला होगी।
भारत, विश्व में फर्नीचर का चौथा सबसे बड़ा उपभोक्ता और फर्नीचर का पांचवां सबसे बड़ निर्माता है। भारतीय फर्नीचर बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है, जहां वार्डरोब और सोफा सहित आधुनिक और स्टाइलिश इंटीरियर्स की मांग बढ़ रही है और इसके साथ आवासीय निर्माण परियोजनाओं और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में तेज़ वृद्धि हो रही है। ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से फर्नीचर की उपलब्धता का भी इस वृद्धि में योगदान है, जिससे पूरे देश में इस उद्योग का प्रसार हो रहा है।
Luigi De Vito, प्रेसिडेंट, EUMABOIS (यूरोपियन फेडरेशन ऑफ वुडवर्किंग मशीनरी मैन्युफैक्चरर्स) और SCM ग्रुप, जनरल मैनेजर और SCM वुड डिवीजन डायरेक्टर, भारतीय बाज़ार और उद्योग को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने कहा कि, "भारत में फर्नीचर और फ्लोरिंग उद्योग में बढ़ते मध्य वर्ग की ओर से काफी मांग आ रही है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय निर्माता तथा मशीनरी और टूलिंग के सप्लॉयर भारत में अपना बेस बनाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। एशियाई बाज़ार में भारत की स्थिति काफी अनुकूल है, यहां तकनीक है, प्रतिभा है, और इसके साथ मांग भी है। इसलिए, कुल मिलाकर, इस देश की विपुल संभावनाओं को देखते हुए भारत में निवेश करना निश्चित रूप से सर्वथा उचित है।"
Sonia Prashar, मैनेजिंग डायरेक्टर और बोर्ड चेयरपर्सन, NuernbergMesse India, ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, "हमें विश्वास है कि DELHIWOOD इस सेक्टर की मांग पूरी करने के लिए उपयुक्त तकनीकें और समाधान पेश करने में सफल होगा। फर्नीचर निर्माता, किचन निर्माता, सॉ मिलर, बोर्ड निर्माता, फिटिंग और कम्पोनेन्ट निर्माता, व्यापारी, आर्किटेक्ट, भवन निर्माता और इंटीरियर डिजाइनर आदि सहित सभी क्षेत्रों से विजिटर्स इस चार दिन के कार्यक्रम के दौरान नवीनतम तकनीकों, सामग्रियों और नवप्रवर्तनों को देखने की उम्मीद कर सकते हैं। इस शो में पूरे देश भर से तथा पड़ोसी देशों जैसे कि श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और मध्य पूर्व से भी विजिटर्स आएंगे।"
Sivakumar Venugopal, ग्रुप डायरेक्टर, NuernbergMesse India, ने कहा कि, "दिल्ली NCR में DELHIWOOD का 7वां संस्करण पेश करते हुए हमें प्रसन्नता है, जो कि फलते-फूलते वुडवर्किंग उद्योग का घर है। वुडवर्किंग और फर्नीचर उत्पादन में रूचि रखने वाले सभी लोगों के लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि यह नई तकनीकें, उत्पाद और सेवाएं खोजने के लिए तथा इस उद्योग में अन्य पेशेवरों के साथ नेटवर्क बनाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करती है।"
DELHIWOOD का 7वां संस्करण बहुरंगी होगा जिसमें भारत के तेज़ी से विकसित होते फर्नीचर उद्योग की विविधता प्रदर्शित की जाएगी। यह कार्यक्रम, नवप्रवर्तन, नेटवर्किंग और प्रेरणाओं का केंद्र होगा, जो औद्योगिक पेशेवरों को नए विचारों, उत्पादों और सेवाओं की खोजबीन करने के लिए एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा।
इस अवसर पर 'Wood in Architecture and Design (WAD)' कॉन्फ्रेन्स का दूसरा संस्करण भी आयोजित किया जाएगा जिसमें आर्किटेक्ट, स्ट्रक्चरल इंजीनियर, डिज़ाइनर और मास-टिम्बर निर्माता भाग लेकर आर्किटेक्चर और डिज़ाइन में लकड़ी के उपयोग के संबंध में नवीनतम रूझानों और नवप्रवर्तनों की जानकारी प्राप्त करेंगे। https://w-a-d.in/
INDIA MATTRESSTECH + UPHOLSTERY SUPPLIES EXPO (IME 2023), जिसे साथ में आयोजित किया जाएगा, इसमें मैट्रेस उत्पादन मशीनरी और सामग्रियों, मैट्रेस फिनिशिंग मशीनरी और सामग्रियों, उत्पादन के टूल्स और उपकरण, अपहोल्स्ट्री उत्पादन तकनीक, बेड सिस्टम, नई सामग्रियों आदि से जुड़ी नवीनतम तकनीकों को प्रदर्शित किया जाएगा। http://www.indiamattressexpo.com/
कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी www.delhi-wood.com पर उपलब्ध है
NürnbergMesse India के बारे में:
NuernbergMesse विश्व में 15 सबसे बड़ी ट्रेड फेयर कंपनियों में से एक है। इसके पोर्टफोलियो में Nuernberg की लोकेशन पर तथा विश्वस्तर पर लगभग 120 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर और कांग्रेस शामिल हैं। लोगों, उनके विचारों और उत्पादों ने NürnbergMesse को विश्वस्तर पर सफल ट्रेड फेयर कंपनी बनाया है। हर साल लगभग 35,000 प्रदर्शनीकर्ता (अंतर्राष्ट्रीय हिस्सेदारी: 44%) और 1.5 मिलियन तक विजिटर्स (ट्रेड विजिटर्स की अंतर्राष्ट्रीय हिस्सेदारीः 26%) NürnbergMesse Group के स्वामित्व, साझेदारी और आतिथ्य उपस्थिति वाले कार्यक्रमों में भागीदारी करते हैं जो अपनी सहायक कंपनियों के साथ चीन, उत्तरी अमेरिका, ब्राजील, इटली, भारत, ऑस्ट्रिया और ग्रीस (फोरम S.A) में उपस्थित है। विश्वस्तर पर NürnbergMesse Group के नेटवर्क में लगभग 51 प्रतिनिधि एजेंसियां शामिल हैं जो 116 से अधिक देशों में सक्रिय हैं।
विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों तक विस्तृत 17 शो के साथ, NürnbergMesse India की वर्तमान प्रस्तुतियां व्यापक और विविधतापूर्ण हैं, जो समय के अनुसार प्रासंगिक तथा औद्योगिक जागरूकता और विकास पर गहराई से आधारित हैं। प्रदर्शनियों ने दशकों से व्यापार सुगम बनाने, संचार, नेटवर्किंग, और इन सबसे बढ़कर संबंधों के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये रूझानों और नवप्रवर्तनों का केंद्र रही हैं और बीते वर्षों में इनके महत्त्व में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। NürnbergMesse India में हम प्रासंगिक, समयबद्ध, ज्ञान से भरपूर, तथा हमारी सेवाओं वाले उद्योग क्षेत्रों के लिए लाभकारी फोरम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
संपर्क:
प्रदर्शनी: Pradeep Kumar Gopal
पोर्टफोलियो डायरेक्टर
टेलीफ़ोन: +91 80-4674 8888
ईमेल: [email protected]
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/1991811/DW_IME_NM_Logo.jpg
Share this article