डॉ. बत्रा की सोशल मीडिया सीरीज़ 'अच्छा स्वास्थ्य और होमियोपैथी' अंतर्राष्ट्रीय हुई
मुम्बई, June 11, 2019 /PRNewswire/ --
प्रतिष्ठित होमियोपैथ और पद्मश्री से सम्मानित - डॉ. मुकेश बत्रा द्वारा प्रारंभ की गई, 'अच्छा स्वास्थ्य और होमियोपैथी', एक नई प्रकार की तथा जानकारियों से भरपूर सोशल मीडिया सीरीज़ है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2019 में 25 मिलियन लोगों तक पहुंचना है। शुरूआत के तीन महीनों में ही यह सीरीज़ 7 मिलियन लोगों तक पहुंच चुकी है। ब्रांड इस सीरीज़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई, अबूधाबी, बहरीन और बांग्लादेश के एमईएनए क्षेत्र में लांच करेगी । खासतौर से भारतीय दर्शकों के लिए 'अच्छा स्वास्थ्य और होमियोपैथी' सीरीज़ का दूसरा सीज़न लांच किया जाएगा, जो 13 जून, 2019 से शुरू होगा। नए क्षेत्र और नए सीज़न का लक्ष्य 5.5 मिलियन अतिरिक्त लोगों तक पहुंचने का है।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/846836/Dr_Batra_s_Homeopathy_Logo.jpg )
https://www.drbatras.com/pressrelease/Good_Health_and_Homeopathy_Season_2_Schedule.jpg
चिकित्सा के क्षेत्र में 45 वर्षों से भी अधिक के अनुभव के आधार पर प्रचलित बीमारियों के इलाज हेतु पद्मश्री विजेता डॉ. मुकेश बत्रा द्वारा सावधानीपूर्वक संजोई गई महत्त्वपूर्ण अद्वितीय जानकारियों वाली इस सीरीज़ में चिकित्सा और होमियोपैथी का गहरा ज्ञान प्रदान किया गया है और सरल सुझाव, तथा महत्त्वपूर्ण जीवनशैली परिवर्तनों के उपाय बताए गए हैं। सीरीज़ का प्रसारण प्रत्येक गुरूवार को फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर किया जाएगा और भारत व विदेशों में लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले अनेक रोगों के समाधान प्रस्तुत किए जाएंगे।
'अच्छा स्वास्थ्य और होमियोपैथी', के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. मुकेश बत्रा ने कहा, "भारत में 'अच्छा स्वास्थ्य और होमियोपैथी' की सफलता को देखकर हम अत्यधिक उत्साहित हैं और इसे एमईएनए क्षेत्र में लोगों के लिए उपलब्ध कराने का निश्चय किया है जहां की संस्कृति, परंपराएं और आदतें काफी हद तक हमारे समान ही हैं। आने वाले सीज़न में हम अनेक नए रोगों के समाधान प्रस्तुत करेंगे जिनसे आमतौर पर लोग ग्रस्त होते हैं। प्रत्येक लाइक और शेयर के साथ हम खुशियों का संदेश दूर-दूर तक फैलाएंगे जो हमें कई देशों में बड़ी संख्या में लोगों के जीवन में सुखद बदलाव लाने में सक्षम बनाएगा।" -अब देखें: http://bit.ly/webseries2trailer
जागरूकता बढ़ाने के प्रयास के तहत, 'अच्छा स्वास्थ्य और होमियोपैथी' को हिंदी में भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे 190 मिलियन दर्शकों को लाभ होगा।.
13th जून से प्रारंभ, 'अच्छा स्वास्थ्य और होमियोपैथी सीजन 2' में निम्न विषयों पर बात की जाएगीः
मुहांसों का फैलना केवल त्वचा को ही नहीं,, बल्कि मनोदशा को भी प्रभावित करता है। यह आत्महत्या के विचारों का भी प्रेरक बन सकता है।
अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसआर्डर (एडीएचडी) को प्रायः अभिभावकों द्वारा नज़रंदाज़ कर दिया जाता है और भूलवश इसे व्यवहार की समस्या समझ लिया जाता है।
एलोपेसिया एरेटा, पैच में बाल झड़ना, न केवल युवाओं को प्रभावित करता है बल्कि यह बहुत दु:खद भी हो सकता है क्योंकि इससे पूरे शरीर के सारे बाल भी झड़ सकते हैं।
दमा-बेचैनी, दमा का दूसरा पहलू है-यह इसका कारण भी होता है और परिणाम भी।
फूड एलर्जी-फूड एलर्जी वाले बच्चों के दमा या एक्जिमा से पीड़ित होने की संभावना 4 गुना अधिक होती है।
महिलाओं में बंध्यता- मधुमेह और मोटापा, महिलाओं में बंध्तया उत्पन्न कर सकते हैं।
स्वस्थ और खुशियों भरे जीवन का अपना सफर आगे बढ़ाने के लिए, प्रत्येक गुरूवार को 'अच्छा स्वास्थ्य और होमियोपैथी' अवश्य देखें।
http://www.facebook.com/DrBatrasHealthcare
http://www.twitter.com/DrBatrasHealth
http://www.instagram.com/drbatras_healthcare
http://www.youtube.com/user/drbatrasgroup/
और अच्छे स्वास्थ्य का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में हर संभव मदद करें: ये वीडियो पसंद करें और साझा करें।
डॉ. बत्राज़ के बारे में
भारत, यूके यूएई बहरीन और बांग्लादेश में लगभग 225 क्लीनिकों के साथ डॉ. बत्राज़ दुनिया में होमियोपैथिक क्लीनिकों की सबसे बड़ी श्रृंखला है। दुनिया भर में कार्यरत 400 से अधिक होमियोपैथी विशेषज्ञों की सेवाएं, तथा लगभग 15 लाख रोगियों को उपचार प्रदान करने वाले इस ब्रांड को हाल ही में इंटरनेशनल ब्रांड कंसल्टिंग कार्पोरेशन यूएसए द्वारा 'भारत के सर्वाधिक भरोसेमंद ब्रांड 2017' के रूप में सम्मानित किया गया है।
मीडिया संपर्क:
डेनियल ग्रेसियास
[email protected]
+91-9819180717
पब्लिक रिलेशंस मैनेजर
डॉ. बत्राज़ पॉजिटिव हेल्थ क्लीनिक्स
वेबसाइट: http://www.drbatras.com
Share this article