AQUATECH और DATAVOLT ने जल शीतलन और पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) प्रौद्योगिकी में सहयोग व सेवाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
पुणे, भारत, 13 सितंबर, 2023 /PRNewswire/ -- पुणे, भारत की Aquatech Systems Asia Pvt. और रियाद, सऊदी अरब की DataVolt Information Technology Company (DataVolt) ने जल शीतलन व पुनर्चक्रण (रिसाइक्लिंग) प्रौद्योगिकी में सहयोग तथा सेवाओं के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारत और सऊदी अरब के बीच संबंधों को मजबूत करने की पहल के हिस्से के रूप में, नई दिल्ली (भारत) में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद इस भागीदारी को औपचारिक रूप दिया गया था।
इस एमओयू के तहत, Aquatech और DataVolt अत्याधुनिक टिकाऊ (सस्टेनेबल) डेटा केंद्रों के डिजाइन, निर्माण और संचालन के लिए एक रणनीतिक गठबंधन पर काम कर रही हैं। कुल कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन को कम करने का प्रयास करते हुए ये डेटा केंद्र आधुनिक कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी की उभरती मांगों के अनुरूप अत्यधिक कुशल शीतलन (कूलिंग) प्रणालियों से लैस होंगे। दोनों पक्ष उन शीतलन तकनीकों व पानी के पुन: उपयोग को आगे बढ़ाने, टिकाऊ शीतलन समाधानों को एकीकृत करने के लिए गंभीर रूप से प्रतिबद्ध हैं, जो उनके संयुक्त अनुभव का लाभ उठाती हों।
Aquatech डेटा केंद्रों के लिए पानी और प्रोसेस कूलिंग समाधानों में वैश्विक लीडर है और DataVolt के साथ इस अभूतपूर्व कार्य का समर्थन करने के लिए अपने विशाल अनुभव की पेशकश करती है। Aquatech और DataVolt मिलकर दुनिया की सबसे बड़ी क्लाउड कंपनियों को सबसे कम कार्बन फुटप्रिंट के साथ काम करने और स्थिरता व दक्षता के नए स्तर हासिल करने में मदद करने के लिए बेजोड़ विशेषज्ञता लाएंगी।
Aquatech के कार्यकारी अध्यक्ष वेंकी शर्मा ने कहा, "इस एमओयू के माध्यम से, हम अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ा रहे हैं और भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा दे रहे हैं।" "साथ मिलकर, हम उद्योग के लिए बेंचमार्क स्थापित करते हुए डेटा सेंटर स्थिरता व नवाचार के मानकों को फिर से परिभाषित करेंगे।"
DataVolt एक कनेक्टेड दुनिया के लिए फ्यूचर-रेडी, नवोन्मेषी और पर्यावरण के प्रति जागरूक डेटा केंद्रों का विकास तथा संचालन कर रही है। Vision Invest ग्रुप के हिस्से के रूप में, DataVolt के पास नवीकरणीय ऊर्जा, शीतलन व जल शोधन तथा महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के पुन: उपयोग के विकास और संचालन में पर्याप्त विशेषज्ञता है। DataVolt अपने डेटा केंद्रों में उन्नत प्रौद्योगिकियों व टिकाऊ व्यवहारों को एकीकृत करती है, जिससे मूल्यवान जल संसाधनों को संरक्षित करते हुए कुशल शीतलन (कूलिंग) संचालन सुनिश्चित होता है।
"Aquatech के साथ इस रणनीतिक गठबंधन के माध्यम से, DataVolt डेटा सेंटर उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। DataVolt के सीईओ रजित नंदा ने कहा, "हम उन अग्रणी टिकाऊ समाधानों के लिए समर्पित हैं जो न केवल दक्षता बढ़ाते हैं बल्कि पर्यावरणीय प्रबंधन को भी प्राथमिकता देते हैं।
साथ मिलकर, कंपनियां हमारे अमूल्य जल संसाधनों की सुरक्षा करते हुए कुशल शीतलन (कूलिंग) परिचालन प्रदान करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी और टिकाऊ व्यवहारों को एकीकृत करने के लिए समर्पित हैं।
Aquatech के बारे में
Aquatech में, हम कार्बन और पुनर्नवीनीकरण (रिसाइक्ल्ड) जल फुटप्रिंट को कम करने वाले व्यापक समाधान प्रदान करने हेतु प्रौद्योगिकी, विशेषज्ञता तथा वित्तपोषण का लाभ उठाकर पानी की कमी और जटिलता की चुनौतियों से निपटते हैं। जल और प्रक्रिया प्रौद्योगिकी समाधानों के अग्रणी वैश्विक प्रदाता के रूप में हम पानी के पुन: उपयोग, अलवणीकरण, न्यूनतम व शून्य तरल निर्वहन (लिक्विड डिस्चार्ज) तथा महत्वपूर्ण खनिज पुनर्प्राप्ति के लिए अनूठा दृष्टिकोण लागू करके दुनिया की सबसे मान्यता प्राप्त कंपनियों को उनके स्थिरता और परिचालन लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं। हमारा काम अधिक टिकाऊ भविष्य की ओर परिवर्तन को उत्प्रेरित करता है तथा जलवायु अनुकूलन में पानी की भूमिका को संबोधित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। और अधिक जानकारी www.aquatech.com/पर देखें।
DataVolt के बारे में
रियाद, दुबई, जोहान्सबर्ग और कैलिफोर्निया तक फैली उपस्थिति के साथ, DataVolt एक कनेक्टेड दुनिया के लिए फ्यूचर-रेडी, नवोन्मेषी और पर्यावरण के प्रति जागरूक डेटा केंद्रों के विकास तथा संचालन में विश्वसनीय भागीदार है। DataVolt, Vision Invest की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सऊदी अरब में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की भागीदारी वाली अग्रणी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सऊदी अरब की अग्रणी विकास व निवेश होल्डिंग कंपनी है। Vision Invest समूह ने नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन, समुद्री जल अलवणीकरण, हरित हाइड्रोजन, शीतलन कूलिंग व जलशोधन तथा इसके पुनर्पयोग आदि क्षेत्र में 95 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक मूल्य की महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा संपत्तियों का विकास व परिचालन किया है व उनका स्वामी है। और अधिक जानकारी https://data-volt.com/पर देखें।
लोगो - https://mma.prnewswire.com/media/2032668/Aquatech_Logo.jpg
Share this article