अंतर्राष्ट्रीय एलोपेसिया दिवस के अवसर पर, डॉ. बत्रा'ज ने बताया कि किस तरह से बालों के झड़ने की जेनेटिक टेस्टिंग से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का पता लगाया जा सकता है
मुम्बई, 8 अगस्त, 2019 /PRNewswire/ -- पिछले वर्ष, डॉ. बत्रा'ज ने जीनो होमियोपैथी को लांच किया था, जो कि जेनेटिक टेस्टिंग में सबसे आधुनिक पूर्वानुमान तकनीक, और होमियोपैथी उपचार का आनुवंशिक विज्ञान के साथ तालमेल है। बाल झड़ने की समस्या से ग्रस्त 10,000 से अधिक लोगों पर विविध विकारों के लिए 24,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया।
परिणामों से पता चला है कि बालों का झड़ना, कई समस्याओं (टाइप 2 डायबिटीज, हाइपोथायराइडिज्म और PCOS), या पोषण की कमी का शुरुआती संकेत हो सकता है। इसे शुरुआती दौर में ठीक करने से न केवल रोग बढ़ने से रोकथाम हो सकती है बल्कि बालों का झड़ना भी रूक सकता है।
https://www.drbatras.com/images/Infographics-Hair-Loss_predicts.jpg
बाल झड़ने की समस्या से पीड़ित 5,800 पुरुषों और 4,500 से अधिक महिलाओं के नमूने में यह पाया गया कि:
74% पुरुष और 71% महिलाओं में डायबिटीज मेलिटस हो सकती थी। दूसरी ओर 79% पुरुषों में और 74% महिलाओं में हाइपोथायराइडिज्म का जोखिम था। आश्चर्यजनक रूप से 30 वर्ष आयु के अंदर 56% पुरुषों में जबकि 84% महिलाओं में एनीमिया के शुरुआती लक्षण पाए गए। एनीमिया संबंधी इन कमियों का इलाज किए जाने पर इन लोगों में तीन महीने की अवधि में उनके बाल फिर से उगने की संभावना है।
टेस्ट से यह भी मालूम चला कि 30 वर्ष आयु से अधिक वाली 94% महिलाओं में ओमेगा 3 फैटी एसिड की कमी जबकि 75% पुरुषों में विटामिन B12 की कमी है।
डॉ. बत्रा'ज के जेनेटिक टेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए; दि ट्राइकोलॉजिकल सोसाइटी, लंदन से भारत के पहले ट्राइकोलॉजिस्ट और डॉ. बत्रा'ज ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर - Dr. Akshay Batra ने कहा कि, "बालों का झड़ना सौंदर्य की नहीं बल्कि चिकित्सकीय समस्या है और बालों के 10,000 से अधिक रोगियों पर मिले परिणाम इसी बात को प्रमाणित करते हैं। बालों संबंधी तकनीक में नवप्रवर्तन करने के मामले में हम अग्रणी रहे हैं और दुनिया भर में हमारे रोगियों के लिए बाल झड़ने का सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला उपचार प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। हमें यह बताते हुए प्रसन्नता है कि हमने 24,000 से भी अधिक जीनो होमियोपैथी टेस्ट किए और एक साल में 10,000 से अधिक केश रोगियों के जीवन में सुखद बदलाव लाए।"
पद्मश्री प्राप्तकर्ता और जाने-माने होमियोपैथ Dr. Mukesh Batra ने कहा कि, "यह बहुत अच्छी बात है कि हमारे रोगी शुरुआती दौर में ही उन समस्याओं के समाधान के लिए उत्सुक हैं, जो आगे चलकर स्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्याएं खड़ी कर सकती हैं। मेरा सदैव यह मानना रहा है कि इलाज से बचाव हमेशा बेहतर होता है। अगर एक देश के रूप में हम अपने लोगों की बेहतर निवारक देखभाल की शुरुआत करें, तो हम एक अधिक मज़बूत और अधिक सक्षम राष्ट्र के रूप में उभर सकेंगे।" Dr Mukesh Batra द्वारा एलोपेसिया के बारे में जानकारी, इसके कारणों, लक्षणों, स्वयं सहायता सुझावों और उपचार सलाहों के बारे में जानने के लिए अभी देखें: https://bit.ly/2KpbVVc
न्यूयार्क में कोलम्बिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं के अनुसार, वैज्ञानिकों ने ऐसे आठ जीन्स की खोज की है, जो एलोपेसिया रोग से संबंधित हो सकते हैं। ये जीन कई ऑटोइम्यून विकारों से भी संबंधित पाए गए हैं, जिनमें डायबिटीज मेलिटस और रूमाटायड आर्थराइटिस शामिल हैं। इसलिए, खासतौर से इन जीन्स को लक्षित करने वाला, बालों के झड़ने का उपचार, एलोपेसिया के साथ डायबिटीज मेलिटस, रूमाटायड आर्थराइटिस आदि ऑटोइम्यून बीमारियों को भी ठीक कर सकता है।
मौखिक स्टेरॉयड्स के साथ/इसके बिना स्थानीय स्टेरॉयड इंजेक्शन, एलोपेसिया का सबसे सामान्य उपचार है। हालांकि डॉ. बत्रा'ज में आयोजित अध्ययनों से पता चला है कि स्टेरॉयड्स से इलाज के बाद फिर से पैची हेयर लॉस (कुछ भागों से बाल झड़ना) के होने की दर जहां काफी ऊंची 50% रहती है, वहीं होमियोपैथिक उपचारों के बाद यह केवल 9.1% ही रहती है।
होमियोपैथिक दवाएं, बालों के फिर से उगने को भी प्रेरित करती हैं, और अन्य भागों पर गंजे हिस्सों की प्रगति और प्रसार नियंत्रित करती हैं। तनाव जैसी मानसिक समस्याओं के कारण बालों की समस्याएं जैसे कि पैची हेयर लॉस आदि के लिए होमियोपैथी एक उत्कृष्ट समाधान है।
बाल झड़ने और एलोपेसिया के उपचार में होमियोपैथी अत्यन्त कारगर है। होमियोपैथिक दवाएं न केवल बाल झड़ने के लक्षणों को ठीक करती हैं बल्कि बाल झड़ने की मूल वज़हों को भी सही करती हैं। यह नए पैच बनने की रफ्तार धीमी करती है, उनके फिर से होने की दर और गंभीरता घटाती है, और रोग का प्रसार भी सीमित करती है। होमियोपैथी, बाल झड़ने और बालों के वृद्धि चक्र को भी नियमित करती है और पैचों में बालों के फिर से उगने में मदद करती है और लगाई जाने वाली दवाओं पर निर्भरता भी कम करती है। पैचों में बाल झड़ने के मामले में, होमियोपैथी दवा एसिड फ्लोर सर्वोत्तम विकल्प है। स्थायी शोक जैसे कि किसी प्रियजन के दिवंगत होने के कारण प्रेरित एलोपेसिया के लिए नाट्रम मुर की सलाह दी जाती है। प्रेम में निराशा मिलने के कारण प्रकट होने वाले पैचों के मामले में बाल झड़ने की समस्या ठीक करने के लिए इग्नाटिया बहुत कारगर हो सकती है।
डॉ. बत्रा'ज ने बाल झड़ने की समस्या से ग्रस्त 7 लाख से अधिक रोगियों का इलाज किया है और हमारे डॉक्टर एलोपेसिया को भलीभांति समझते हैं। रोग का विस्तृत निदान (जांच) केश उपचार विधि का पहला कदम है। इसके बाद बाल झड़ने के इलाज की व्यक्तिगत योजना बनाई जाती है। रोगियों द्वारा महसूस की जाने वाली भावनात्मक परेशानियों को भलीभांति समझने वाले डॉक्टर, समस्या से निबटने के तरीकों के बारे में रोगियों को परामर्श और मार्गदर्शन भी प्रदान करते हैं।
जीनो होमियोपैथी के रोगियों की प्रतिक्रियाएं:
Kunal Narendra Joshi, मुम्बई, ने बताया, "मैं डॉ. बत्रा'ज का बहुत संतुष्ट ग्राहक हूं। मेरे जेनेटिक टेस्ट की रिपोर्टों में थायराइड की आशंका और जिंक की कमी का पता चला था। मुझे तुरंत ही उचित सलाह और ज़रूरी दवाएं दी गईं। किसी भी ग्राहक को यही तो चाहिए - ऐसी सेवा, जो अपेक्षाओं से भी बढ़कर हो।"
Vijay Kottyaal, बेंगलुरू ने कहा कि, "मैं बाल झड़ने की समस्या के लिए डॉ. बत्रा'ज से उपचार करा रहा हूं। मेरे डॉक्टर ने मुझे जीनो होमियोपैथी कराने की सलाह दी। मैं अपने सिर की त्वचा की दशाओं में सुधार देख सकता हूं और मेरे इलाज के अधिक तेजी से परिणाम मिले हैं। इलाज में जीनो होमियोपैथी सचमुच बहुत मददगार रही है।"
Poonam, Vadodara ने बताया कि, "मैं कुछ समय से बाल झड़ने से परेशान थी, इसलिए मैं डॉ. बत्रा'ज के पास आई। मुझे मेरा जीनो टेस्ट कराने की सलाह दी गई। टेस्ट के बाद मुझे पता चला कि मुझमें विटामिन-D की कमी है, जो कि मेरे बाल झड़ने का संभावित कारण है। यह सर्वोत्तम निर्णय था, क्योंकि अब मेरे बालों की वृद्धि एकदम ठीक है।"
3 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय एलोपेसिया दिवस के अवसर पर एलोपेसिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, डॉ. बत्रा'ज सभी के लिए स्पेशल ऑफर के साथ अगस्त को एलोपेसिया जागरूकता माह के रूप में मना रहे हैं: किसी भी क्लीनिक में मुफ्त में कम्प्यूटरीकृत हेयर टेस्ट कराएं और बालों की समस्याओं के लिए मुफ्त परामर्श पाएं, और ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर रु. 7,000 मूल्य वाला बालों का जेनेटिक टेस्ट मुफ्त में कराएं। ऑफर केवल 31 अगस्त 2019 तक मान्य है।
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी डॉ. बत्रा'ज क्लीनिक में पधारें या आज ही +91-9167791677 पर कॉल करें।
डॉ. बत्रा'ज के बारे में
भारत, यूके, यूएई, बहरीन और बांग्लादेश में लगभग 225 क्लीनिकों के साथ डॉ. बत्रा'ज दुनिया में होमियोपैथिक क्लीनिकों की सबसे बड़ी श्रृंखला है। दुनिया भर में कार्यरत 400 से अधिक होमियोपैथिक विशेषज्ञों की सेवाएं, तथा लगभग 15 लाख रोगियों को उपचार प्रदान करने वाले इस ब्रांड को हाल ही में 'दि इकोनॉमिक टाइम्स आइकॉनिक ब्रांड्स ऑफ इंडिया 2018 द्वारा स्वदेशी उत्कृष्टता के प्रतीक' के रूप में सम्मानित किया गया है।
मीडिया संपर्क:
Danielle Gracias
[email protected]
+91-9819180717
Public Relations Manager
डॉ. बत्रा'ज होमियोपैथी
लोगो: https://mma.prnewswire.com/media/846836/DrBatrasHomeopathyLogo.jpg
Share this article