ANAROCK ने लखनऊ में प्रचालन शुरू किया, तकनीक-सक्षम बिक्री बढ़ाने की कमान संभालने के लिए सिटी हेड को नियुक्त किया
नई दिल्ली, June 4, 2019 /PRNewswire/ --
- अधिदेशाधीन परियोजना बिक्री के माध्यम से 20,000+ इकाइयों की शहर की पेन्ट-अप इन्वेन्टरी का सक्रियता से समाधान किया जाएगा
- मध्यम वर्ग और किफायती आवास की वर्तमान में लखनऊ के रियल्टी क्षेत्र की वृद्धि में सबसे बड़ी हिस्सेदारी
भारत की अग्रणी रियल एस्टेट सर्विस फर्म ANAROCK Property Consultants ने आज लखनऊ में अपने कार्यालय और कामकाज की शुरूआत करने की घोषणा की। Square Yards (लखनऊ) के भूतपूर्व वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक Anup Kumar Singh को सिटी लीड के रूप में नियुक्त किया गया है और ये उत्तर प्रदेश के तेजी से विकसित होते राजधानी नगर में ANAROCK के विस्तार की कमान संभालेंगे।
(Logo: https://mma.prnewswire.com/media/830831/ANAROCK_Logo.jpg )
Santhosh Kumar, वाइस चेयरमैन - ANAROCK Property Consultants, ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "लखनऊ में ANAROCK का प्रवेश, हमारी विस्तार योजनाओं में काफी समय से प्रतीक्षित था, और यह महत्त्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा करते हुए हमें हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। लखनऊ, भारत के सबसे महत्त्वपूर्ण उभरते प्रॉपर्टी गंतव्यों में से एक है, और इस शहर के संभावनाशील रियल एस्टेट बाज़ार में Anup Kumar Singh को गहरी विशेषज्ञता प्राप्त है। पूरे लखनऊ में प्रीमियम लोकेशनों पर स्थित उच्चवर्गीय आवासीय संपत्तियों की बिक्री प्रेरित करने का उनको 18 वर्ष का गहन अनुभव है और रियल एस्टेट की पूरी मूल्य श्रृंखला में उनके बेहतरीन औद्योगिक संपर्क हैं। रियल एस्टेट कारोबार में ANAROCK के तकनीक आधारित तरीके को देखते हुए, इस क्षेत्र में भी उनका अनुभव मूल्यवान साबित होगा।"
अपने पिछले पद पर Anup Singh ने लखनऊ के फलते-फूलते प्रॉपर्टी बाज़ार पर केंद्रित उच्चवर्गीय निवेशकों का प्रबंधन किया और आवासीय परियोजनाओं की मार्केटिंग करने के साथ ही पूरी CRM प्रक्रिया संभालने का उनका शानदार ट्रैक रिकार्ड रहा है। अधिदेशाधीन परियोजनाओं में हाउसिंग इन्वेन्टरी के प्रबंधन के अलावा, वे बाज़ार रूझानों पर निगाह रखने तथा व्यावहारिकता और उत्पाद मिश्रण अध्ययन करने के लिए भी जाने जाते हैं।
Anup Singh, सिटी लीड - लखनऊ, ANAROCK Property Consultants ANAROCK को डिवॅलपर्स तथा ग्राहकों, दोनों के लिए ही लखनऊ की सबसे पसंदीदा रियल एस्टेट सर्विस फर्म के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि लखनऊ में रियल एस्टेट क्षेत्र में कार्य करते हुए मेरा हर एक अनुभव और उपलब्धि, यहां ANAROCK की वृद्धि की अगुवाई करने में मेरी मदद करेंगे। भारत की सबसे तेजी से विकसित होती आवासीय संपत्ति परामर्शदाता कंपनी में लीडरशिप के पद पर कार्य करने का मौका मिलना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी है, जिसमें मेरे अनुभवों, क्षमताओं, और उद्योग जगत से संपर्कों की काफ़ी बड़ी भूमिका रहने वाली है।"
Anup Singh ने लखनऊ के रियल एस्टेट बाज़ार के निर्णायक दौर में यह नई भूमिका ग्रहण की है। यह शहर उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों व कस्बों के निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है जिनमें अन्य के अलावा सीतापुर, बाराबंकी, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, बरेली, गोरखपुर और उन्नाव शामिल हैं। मध्यम वर्ग और किफायती आवास क्षेत्र, वर्तमान में इस शहर में रियल्टी वृद्धि में सबसे बड़ी हिस्सेदारी के साथ अगुवाई कर रहे हैं जहां पिछले छह वर्षों के दौरान INR 80 के बजट वाली लगभग 47,100 नई इकाइयां लांच की गई हैं।
लखनऊ में तेज गति की ढांचागत परियोजनाएं तीव्र प्रगति कर रही हैं और यहां चिकित्सा पर्यटन बाज़ार तेजी से उभर रहा है। उत्तर प्रदेश के राजधानी शहर में वर्ष 2017 के मुकाबले वर्ष 2018 में हाउसिंग बिक्री में 19% की वृद्धि हुई है-वास्तव में, पिछले छह वर्षों में पहली बार बिक्री मांग से अधिक रही है। जहां लखनऊ में अनबिकी इन्वेन्ट्री में इस अवधि में 6% की वार्षिक गिरावट रही है, वहीं वर्ष 2018 के अंत तक अनबिकी इन्वेन्ट्री की संख्या 21,080 इकाइयों के स्तर पर रही है।
नवाबों के शहर में ANAROCK की शुरूआत, ऐसे समय पर हो रही है जब डिवॅलपर्स, निवेशकों और रियल एस्टेट के उपभोक्ताओं के लिए अवसरों की भरमार है। किफायती और मध्य-वर्ग की संपत्तियों, जिनकी हिस्सेदारी पिछले पांच वर्षों के दौरान कुल नई आपूर्ति में लगभग 88% रही है, पर फर्म का प्रमुख रूप से फोकस रहेगा।
अपने अत्यधिक सफल, तकनीक-सक्षम, ऑनलाइन-से-ऑफलाइन प्रॉपर्टी मार्केटिंग प्लेटफार्म के साथ, और एक अनुभवी लीडर को नियुक्त करने की वजह से ANAROCK लखनऊ में डिवॅलपर्स को अधिदेशाधीन परियोजनाओं के माध्यम से इन्वेन्ट्री बेचने-और उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम डील्स हासिल करने पर ध्यान केंद्रित कर पाएगी।
ANAROCK के बारे में:
ANAROCK भारत में अग्रणी रियल एस्टेट एजेंट है और जून 2017 से 300 विशिष्ट अधिदेश सफलतापूर्वक पूरे करने के साथ देश भर में 100 आवासीय परियोजनाओं को विशिष्ट रूप से अधिदेशित कर चुकी है। फर्म के विविधीकृत हित पूरी रियल एस्टेट मूल्य श्रृंखला से जुड़े हैं और यह मार्केटिंग व बिक्री बढ़ाने के लिए अपने अधिकृत तकनीक वाले प्लेटफार्म का उपयोग करती है। फर्म के चेयरमैन Anuj Puri उद्योग जगत के उच्च प्रतिष्ठित अनुभवी हैं और रियल एस्टेट क्षेत्र में भारत के सबसे प्रमुख वैचारिक अग्रणी हैं। ANAROCK की सेवाओं में आवासीय ब्रोकिंग और तकनीक, रिटेल हॉस्पिटैलिटी (HVS ANAROCK द्वारा), भूमि सेवाएं, पूंजी बाज़ार, वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स, निवेश प्रबंधन, तथा शोध और रणनीतिक परामर्श आदि हैं। ANAROCK के कर्मचारियों में रियल एस्टेट क्षेत्र के 1,800 से अधिक सुयोग्य और अनुभवी पेशेवर शामिल हैं जो देश के सभी प्रमुख बाज़ारों के साथ मध्य-पूर्व में प्रचालन करते हैं। ANAROCK 80,000 से अधिक पूर्ण सुसज्जित चैनल पार्टनरों के साथ वैश्विक व्यावसायिक कवरेज सुनिश्चित करती है। क्लाइंट्स और पार्टनर्स के साथ निरंतर नैतिक व्यवहार की हमारी मूलभूत आश्वस्ति -मूल्य से बढ़कर मूल्य-से प्रेरित है।
कृपया देखें: http://www.anarock.com
मीडिया संपर्क:
Arun Chitnis
[email protected]
+91-9657129999
हेड- Media Relations
ANAROCK Property Consultants
Share this article