अब ऐस्ट्रल पाइप्स जुड़ गया दबंग 3 के साथ
अहमदाबाद, भारत, 6 दिसंबर, 2019 /PRNewswire/ -- ऐस्ट्रल पाइप्स, भारत में अग्रणी पाइप निर्माताओं में से एक, की शान अब दुगुनी हो गयी है! देश का सबसे विश्वसनीय पाइपिंग ब्रांड ऐस्ट्रल पाइप्स घोषणा करता है सुपरस्टार सलमान ख़ान अभिनीत दबंग 3 के इन-फिल्म को-प्रमोशन की। ऐस्ट्रल पाइप्स का इन सुपरस्टार के साथ दीर्घकालिक और बहुत सफल ब्रांड सम्पर्क तब से है जब 2012 में दबंग 2 के लिए ऐस्ट्रल ने अपना पहला इन-फिल्म प्रमोशन किया था। ऐस्ट्रल का हमेशा से विश्वास रहा है 'हर मोड़ पर इनोवेशन', और यही कारण है कि कम्पनी को कई श्रेणियों में प्रथम और कई नवाचार लाने में मदद की है। ऐस्ट्रल पाइप्स को अपनी नित-नयी प्रॉडक्ट लाइन और विश्व-स्तरीय गुणवत्ता के कारण एक ट्रेंडसेटर के रूप में देखा गया है, जिससे निर्माण जगत में इसे एक लोकप्रिय ब्रांड बनने में मदद मिली है।
ऐस्ट्रल का दबंग 2 के साथ पहले का को-प्रमोशन बेहद सफल रहा क्योंकि ब्रांड के दावे और चुलबुल पांडे के नित-रोचक किरदार के बीच थीं कई समानताएँ। दबंग की बेहद सफल फिल्म सीरीज़ ने पुलिस के इस किरदार को दिया एक बहुत ही शानदार और मनोरंजक अवतार। प्रभु देवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म क्रिसमस के सप्ताह में सिनेमाघरों में दिखनी तय है। इसमें साई मांजरेकर और सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएँगीं।
ऐस्ट्रल का दबंग 3 के साथ सम्पर्क ब्रांड की और हमारी विस्तृत उत्पाद श्रेणी की बेहतर पहचान (टॉप ऑफ द माइंड रिकॉल) में मदद करेगा। दबंग सीरीज़ मुख्य रूप से शक्ति या बल दर्शाता है, जो कि ऐस्ट्रल के ब्रांड वादे और उत्पादों की पेशकश से मेल खाता है। प्लम्बिंग, ड्रेनेज, खेती, औद्योगिक, अग्नि-सुरक्षा, केबल सुरक्षा और बुनियादी ढाँचे जैसे लगभग सभी विभागों के लिए पाइपिंग समाधान की पेशकश करते ऐस्ट्रल में है बेजोड़ मज़बूती।
"यह बहु-भाषीय फिल्म देश भर के लोगों का मनोरंजन करेगी। इसके सभी ट्रेड पार्टनर इसकी रिलीज़ और ब्रांड असोसियेशन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। ट्रेंडसेटर होने के नाते, ऐस्ट्रल का ब्रांड उद्देश्य है निर्धारित मानदंडों से आगे निकलना और नये आसमान छूने का विश्वास होना। दबंग 3 से इस सम्पर्क से ब्रांड को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पकड़ मज़बूत करने में मदद मिलेगी। हमारा मानना है कि इस सम्पर्क से ब्रांड का सामर्थ्य और महत्त्व दोनों बढ़ेगा और सिर्फ यही नहीं, ब्रांड ऐस्ट्रल की मज़बूती का मंच भी प्रबल होगा," कहना है ऐस्ट्रल पाइप्स के वीपी, बिज़नस डेवेलपमेंट कैरव इंजीनियर का।
दबंग 3 और चुलबुल पांडे का व्यक्तित्व अब तक ऐस्ट्रल ब्रांड के सफर में कदम से कदम मिलाकर चला है और उम्मीद है कि यह ब्लॉकबस्टर ऐस्ट्रल की वृद्धि को नये आयाम दिखाएगी।
Astral Poly Technik Limited के बारे में
विश्व में सर्वोत्तम प्लास्टिक पाइपिंग सिस्टमों के निर्माण के ध्येय के साथ 1996 में स्थापित ऐस्ट्रल पाइप्स लाखों घरों की पाइपिंग संबंधी उभरती ज़रूरतें पूरी करता है, और बेजोड़ गुणवत्ता की मुहर तथा नवप्रवर्तक पाइपिंग समाधानों के साथ भारत के विकसित होते रियल एस्टेट क्षेत्र में अतिरिक्त मूल्य संवर्धन करता है। तकनीक के मामले में खुद को सबसे आगे रखते हुए, नवप्रवर्तन लाकर तथा प्लंबिंग के पुराने, अप्रचलित और अकुशल तरीकों से छुटकारा दिलाते हुए पाइपिंग श्रेणी में ऐस्ट्रल सदैव अग्रणी मोर्चे पर रहा है। भारत में सीपीवीसी की पेशकश तथा इस तकनीक में अग्रणी होने के नाते ऐस्ट्रल ने खुद को अलग साबित किया है और अपने सीपीवीसी पाइपों और फिटिंग्स के लिए एनएसएफ अनुमोदन प्राप्त किया है। ऐस्ट्रल ने कैटेगरी कोड से आगे बढ़ते हुए भी उद्योग क्षेत्र में अनेक पेशकश पहली बार लांच की हैं, जैसे कि प्लम्बिंग और जल धारा के लिए भारत के सर्वप्रथम लीड-फ्री यूपीवीसी पाइप पेश किया जाना आदि कुछ प्रमुख हैं। उत्पाद अनुप्रयोगों के मामले में ऐस्ट्रल पाइप्स इस श्रेणी में सबसे व्यापक उत्पाद रेंज पेश करता है। ऐस्ट्रल पाइप्स की उत्पादन इकाईयां गुजरात के सांतेज और ढोलका, तमिलनाडु के होसूर, राजस्थान के घिलोथ, महाराष्ट्र के सांगली, और उत्तराखंड के सितारगंज में स्थित हैं जिनमें प्लम्बिंग सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम, एग्रीकल्चर सिस्टम, और फायर स्प्रिंकलर पाइपिंग सिस्टम, औद्योगिक पाइपिंग, और इलेक्ट्रिकल कंडुइट पाइपों का सभी प्रकार की अनिवार्य फिटिंग्स के साथ उत्पादन किया जाता है।
Media Contact :
Kairav Engineer
[email protected]
+91-79-66212000
VP Business Development
Astral Poly Technik Limited
Logo- http://mma.prnewswire.com/media/514011/Astral_Pipes_Logo.jpg
Share this article