वैश्विक निवेशक व परिचालन कार्यपालक अनीता रहमान डीप टेक वेंचर फर्म Celesta Capital से पार्टनर के रूप में जुड़ीं
रहमान के पास Celesta के अमेरिका-भारत कॉरिडोर निवेश के पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी निवेश, संचालन व परामर्श में दो दशकों से अधिक का अनुभव है।
बेंगलुरु, भारत, 14 सितम्बर 2023 /PRNewswire/ --अग्रणी वैश्विक मल्टी-स्टेज वेंचर कैपिटल फर्म Celesta Capital ने आज अनीता रहमान को पार्टनर के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की। शिक्षा और कार्यबल क्षेत्रों पर केंद्रित वैश्विक निवेश मंच GSV (ग्लोबल सिलिकॉन वैली) में हाल ही तक पार्टनर रहीं रहमान के पास अमेरिका-भारत कॉरिडोर में स्टार्टअप, प्रौद्योगिकी लीडर तथा निवेशकों के साथ काम करने का बीस वर्षों से अधिक का अनुभव है।
पार्टनर के रूप में रहमान Celesta के विस्तारित भारत पोर्टफोलियो को विकसित करने के लिए उद्यमियों व निवेशकों के साथ मिलकर काम करेंगी; वह बेंगलुरु में रहेंगी, जहां कंपनी का भारतीय कार्यालय है और वह कंपनी के बे एरिया स्थित मुख्यालय में भी समय बिताएंगी। अपने करियर की शुरुआत में रहमान क्लीनटेक वेंचर कैपिटल फंड, रहमान वैंटेज पॉइंट कैपिटल पार्टनर्स में निवेशक थीं, जहां उन्होंने शुरुआती-से-विकास-चरण वाली प्रौद्योगिकी कंपनियों में निवेश किया। उन्होंने पहले वर्टिकली इंटीग्रेटेड ई-कॉमर्स स्टार्टअप की स्थापना की और इसके सीईओ के रूप में भी काम किया।
रहमान की नियुक्ति Celesta के इंडिया फोकस वाले दृष्टिकोण के विस्तार से मेल खाती है, जिसका उद्देश्य सेमीकंडक्टर, कृत्रिम मेधा (AI), ऊर्जा, एयरोस्पेस, टेलीकॉम, एग्रीटेक आदि सहित भारत के उभरते और उच्च-विकास प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश को दोगुना करना है। चूंकि भारत सरकार ने हाल ही में डीप टेक नीति और साझेदारी घोषणाओं को प्रचारित किया है, Celesta का उद्देश्य देश के बढ़ते डीप टेक इकोसिस्टम के साथ रणनीतिक रूप से जुड़ना है।
Celesta में रहमान, प्रमुख प्रौद्योगिकी स्टार्टअप विकसित करने के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के साथ निवेश पेशेवरों, प्रौद्योगिकीविदों और परिचालन अधिकारियों की अनुभवी वैश्विक टीम में शामिल हुई हैं। Celesta की वैश्विक टीम ने Intel, Flex, Cisco, Micron Technology, Apple, Qualcomm, KPMG सहित अग्रणी कंपनियों में प्रौद्योगिकी व व्यावसायिक नेतृत्व अनुभव की संपन्नता को संचयित किया है। यह फर्म प्रौद्योगिकी भेदभाव, रणनीतिक साझेदारी व लाभकारी विकास के विकास का समर्थन करने के लिए संस्थापक टीमों के साथ अपने गहरे जुड़ाव की लिए जानी जाती है।
Celesta Capital के मैनेजिंग पार्टनर अरुण कुमार ने कहा, "हमें Celesta में अपनी टीम में अनीता रहमान का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।" "गहरे टेक इकोसिस्टम के विकास की इस रोमांचक अवधि के दौरान अनीता का व्यापक नेटवर्क व गहरा अनुभव फर्म तथा उद्यमियों के हमारे पोर्टफोलियो के लिए अमूल्य होगा।"
रहमान ने कहा, "मैं Celesta Capital की निपुण टीम में शामिल होने और इस होनहार वैश्विक पोर्टफोलियो की उन्नति में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं।" "मैं प्रभावशाली प्रौद्योगिकी कंपनियों के निर्माण के लिए Celesta के जुनून को साझा करती हूं। अमेरिका-भारत टेक कारिडोर में इतनी तीव्र गति के साथ, अगली पीढ़ी के दूरदर्शी डीप टेक संस्थापकों को सक्षम करने पर केंद्रित टीम में शामिल होने का यह सही समय है।"
रहमान ने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की उपाधि प्राप्त की। व्हार्टन से पहले, उन्होंने भारत के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टैनफोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्राप्त की।
Celesta Capital के बारे में
Celesta Capital वैश्विक मल्टी-स्टेज डीप टेक वेंचर कैपिटल फर्म है। दशकों के निवेश व संचालन अनुभव के साथ प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गजों के नेतृत्व में, Celesta के पास वैश्विक व्यवसायों के निर्माण तथा विस्तार के लिए जुनूनी व सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है। 2013 में स्थापित, Celesta के पास $1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां और 100 से अधिक प्रारंभिक-चरण वाले प्रौद्योगिकी निवेशों का पोर्टफोलियो है। और अधिक जानकारी के लिए देखें- http://celesta.vc.
मीडिया संपर्क जैक बटाकावोली
[email protected]
Share this article