वसंत की नयी पेशकश: अवधी गरम मसाला - ज़ायका, ख़ुशबू और स्वाद का संगम
अहमदाबाद, भारत, 20 जून, 2023 /PRNewswire/ -- मसालों की अग्रणीय कंपनी, वसंत मसाला ने लॉन्च किया है - अवधी गरम मसाला। यह नया प्रोडक्ट उन ख़ास ग्राहकों के लिए है जो पसंद करते हैं खाने में ख़ास अवधी स्वाद और ज़ायका | ख़ास अवधी शैली से तैयार वसंत अवधी गरम मसाला, कंपनी के लिए नए मार्केट और ग्राहकों को जोड़ने का वादा करता है | अवधी गरम मसाला - 10 रुपये, 20 रुपये और 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम के सुविधाजनक पैक्स में रिटेल मार्किट में मिलेगा | अवधी गरम मसाला को 'जश्न-ए-अवधी' के नाम से, एक अनूठे रोड शो द्वारा रिटेलर्स के साथ लांच किया जा रहा है| 'जश्न-ए-अवधी' - 30 दिन, तीन राज्यों और 20 शहरों में चलने वाला अवधी गरम मसाले का लांच है| वसंत मसाला के 80 से भी ज़्यादा प्रोडक्ट्स पिछले पाँच दशकों से करोड़ों परिवारों की पहली पसंद हैं |
ख़ास अवधी शैली से तैयार अवधी गरम मसाला के सभी मसाले पीसने से पहले कंट्रोल्ड टेम्प्रेचर में भूने जाते हैं| जिसके कारण मसालों की नमी, शुद्धता और प्राकृति लम्बे समय तक बनी रहती है | अवधी गरम मसाला के लांच अवसर पर श्री चंद्रकांतजी भंडारी (चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर) ने बताया," पारम्परिक अवधी शैली से बने इस गरम मसाले से खाने में मिलता है एक अनोखा ज़ायका, ख़ुशबू और स्वाद का संगम| अवधी गरम मसाला 100 से भी ज़्यादा व्यंजनों को ज़ायकेदार और लज़ीज़ बनाता है |" और साथ ही इसमें मौजूद मसाले स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होते हैं |
'जश्न-ए-अवधी' रोड शो, जयपुर से शुरुआत कर चुका है और राजस्थान, गुजरात तथा मध्य प्रदेश के चुनिंदा मार्केटों में जायेगा | इस रोड शो के दौरान नवाब साहब अपने शाही अंदाज़ में, अपने लाव-लश्कर व घोष के साथ रिटेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स आदि से मिल रहे है, उन्हें मसाले के सैंपल और जानकारी भी दे रहे है | रोड शो के बारे में बताते हुए, वसंत मसाला के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर, श्री राजकमलजी भंडारी ने कहा "क्यूँकि यह खास अवधी शैली से तैयार किया गया गरम मसाला है, इसलिए इसकी प्रमोशन लाइन - 'टेस्ट लाजवाब, खाए हर नवाब' भी उसी अंदाज़ ली गई है | इन मार्केटों में इस तरह का प्रोडक्ट लांच एक अत्यंत ही अनूठी पहल है जो की अवधी गरम मसाला को रिटेलर्स और ग्राहकों में एक ठोस पहचान देगी |"
गौरतलब है कि देश का सुप्रसिद्ध स्पाइस ब्रांड वसंत मसाला, गांधीनगर (अहमदाबाद) में एक अत्याधुनिक प्लांट में पैकेज्ड मसालों का उत्पादन करता है। यह प्लांट FSSC 22000, FSSAI, स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया और एगमार्क से प्रोडक्ट और पैकेजिंग को योग्य बनाने वाले सर्टिफिकेशन के साथ, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स Global Food Safety Initiative (GFSI Scheme 2020) नॉर्म्स का पालन करते हुए आगे बढ़ रहा है।
वसंत मसाला:
वसंत मसाला एक अग्रणीय ब्रांड है जो कि पिछले 53 वर्षों से गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और संपूर्ण विश्व के करोड़ों परिवारों की पहली पसंद है | ब्लेंडेड, पाउडर और साबुत मसाले जैसे 80 से भी ज़्यादा विविध प्रोडक्ट रेंज के साथ, आज वसंत मसाला की वैश्विक स्तर पर ठोस पहचान है | पांच महाद्वीपों में निर्यात किया जाने वाला वसंत मसाला अपनी अद्वितीय गुणवत्ता और व्यापक लोकप्रियता के लिए जाना जाता है। इस भरोसेमंद ब्रांड ने ग्राहकों को लगातार बेहतरीन मसाले उपलब्ध कराए हैं, जो पिछले पांच दशकों से अपने बेजोड़ स्वाद और स्वास्थ्य लाभों के कारण गृहिणियों की शीर्ष पसंद बना हुआ है।
For Trade, Marketing & Other enquiries:
E-mail: [email protected]
Telephone: 079 26850140
Photo: https://mma.prnewswire.com/media/2105880/Vasant_Awadhi_Garam_Masala.jpg
Share this article